Move to Jagran APP

Raajneeti फिल्म के दौरान Katrina Kaif ने अचानक क्यों छू लिए थे मनोज बाजपेयी के पैर, शर्म से पानी-पानी हो गए थे एक्टर...

फिल्म राजनीति (Rajneeti) में कई बड़े एक्टर्स नजर आए। इस लिस्ट में मनोज बाजपेयी नाना पाटेकर अजय देवगन और अर्जुन रामपाल जैसे एक्टर्स शामिल थे। कैटरीना कैफ भी इस फिल्म में एक मुख्य किरदार प्ले कर रही थीं। वैसे तो कैटरीना कैफ और मनोज बाजपेयी ने इस फिल्म में एक साथ कोई स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं किया लेकिन फिर भी कैटरीना उनके काम से काफी ज्यादा प्रभावित हुई थीं।

By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 05 Jun 2024 09:21 AM (IST)
Hero Image
Katrina Kaif touched Manoj Bajpayee feet during Rajneeti
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। प्रकाश झा की एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म काफी ज्यादा पॉपुलर हुई थी नाम था राजनीति। ये मल्टी-स्टारर फिल्म 4 जून, 2010 को रिलीज हुई थी और उस साल की सबसे बड़ी हिट्स में से एक थी।

यह फिल्म आज भी बेस्ट पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में नाना पाटेकर,मनोज बाजपेयी,रणबीर कपूर,अजय देवगन जैसे कलाकार नजर आए। फिल्म में कैटरीना कैफ ने भी अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल 2010 में जब फिल्म का सेलेब प्रीमियर हुआ था, तब कैटरीना कैफ ने मनोज बाजपेयी के पैर छू लिए थे। इस वजह से मनोज बाजपेयी को काफी ज्यादा शर्मिंदा होना पड़ा था?

शर्म से लाल हो गए थे मनोज बाजपेयी

बता दें कि मनोज बाजपेयी ने फिल्म में बहुत ही दमदार किरदार निभाया था। मनोज इस तरह के किरदारों के लिए काफी ज्यादा फेमस भी हैं। फिल्म से उनका डायलॉग करारा जवाब मिलेगा, आज भी पॉपुलर है। आज फिल्म को रिलीज हुए 14 साल हो गए हैं लेकिन इसके करेक्टर्स को लोग आज भी याद करते हैं। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी की परफॉर्मेंस से कैटरीना कैफ इतनी ज्यादा प्रभावित हुईं कि उन्होंने एक इवेंट के दौरान उनके पैर छू लिए। हालांकि मनोज इस दौरान काफी ज्यादा शर्मिंदा हुए थे।

यह भी पढ़ें: प्रकाश झा ने शुरू की ‘राजनीति’ के सीक्वल की तैयारीयां, बताया ऐसी होगी फिल्म की कहानी

कैटरीना देना चाहती थी सम्मान

इस बारे में उन्होंने रजत शर्मा के शो आपकी अदालत में बात की थी। मनोज ने कहा,"कैटरीना ने तो मिट्टी पलीद कर दी। पूरे मीडिया के सामने उन्होंने मेरे पैर छू लिए।"उन्होंने कहा कि फिल्म देखने के बाद यह मेरे प्रति सम्मान दिखाने का उनका तरीका था। वहीं जब मनोज बाजपेयी से यह पूछा गया कि क्या उन्होंने भी कैटरीना के सम्मान दिखाने के तरीके से खुशी महसूस हुई? इसके जवाब में मनोज ने मजाक में कहा कि मुझे शर्म आ गई कि इतनी खूबसूरत हीरोइन मेरे पैर छू रही है। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें एक बूढ़े व्यक्ति जैसा महसूस हुआ।

क्या है राजनीति की कहानी?

राजनीति एक काल्पनिक राजनीतिक थ्रिलर है जो महाभारत से काफी हद तक प्रेरित है। फिल्म के कुछ हिस्से हॉलीवुड फिल्म गॉडफादर से भी प्रेरित हैं। रिलीज होने के बाद फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी सराहना मिली। यह निर्देशक प्रकाश झा की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक साबित हुई।

यह भी पढ़ें: Rajneeti 2: 2010 की ब्लॉकबस्टर मूवी राजनीति के सीक्वल का बदला नाम, अब ये होगा फिल्म का टाइटल; प्रकाश झा ने बताई वजह