Raju Srivastava: पूरी नहीं हो सकी राजू श्रीवास्तव की यह ख्वाहिश, इन सितारों के भी सपने रह गये अधूरे
Raju Srivastava कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे लेकिन अपने पीछे कई ऐसे सपने छोड़ गए हैं जिन्हें वह हर हाल में पूरा करना चाहते थे। राजू श्रीवास्तव की ही तरह टीवी और हिंदी सिनेमा के कई ऐसे सितारें हैं जो ख्वाहश पूरी किए बगैर अलविदा कह गए।
By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Thu, 22 Sep 2022 03:25 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। दिवंगत राजू श्रीवास्तव को आज अंतिम विदाई गई। दिल्ली के निगमन बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ। कॉमेडियन होने के साथ ही राजू श्रीवास्तव ने फिल्मों में भी काम किया था। उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया था लेकिन उनके सपने यहीं तक सीमित नहीं थे। वह जिंदगी और भी कुछ करना चाहते थे। अपने टैलेंट को एक्सप्लोर करने की उनकी सीमा सिर्फ टीवी तक नहीं रूकी थी। राजू श्रीवास्तव ओटीटी डेब्यू करना चाहते थे। डिजिटल स्पेस प्लेटफार्म पर राजू, अपना शो लाना चाहते थे, जिसके प्रोड्यूसर वह खुद होते। लेकिन बदकिस्मती से उनकी अनटाइमली डेथ हो गई और पीछे छूट गया उनका यह सपना। राजू श्रीवास्तव की ही तरह और भी सेलिब्रिटीज हैं, जो अपने सपनों को पूरा किए बिना इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में।
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने अस्पताल में भर्ती होने से पहले ओटीटी प्लेटफार्म पर अपना शो लाने का सपना देखा था। यह एक स्टैंडअप कॉमेडी शो होने वाला था। शो की प्लानिंग वह काफी समय से कर रहे थे। उनका मकसद था कि कॉमेडियंस को टीवी से अलग एक ऐसा मंच मिल सके, जहां उन्हें अपनी क्रिएटिवीटि को निखारने का मौका मिले। प्रोड्यूसर बनने के तौर पर उन्होंने शो के बारे में इंडस्ट्री के कुछ लोगों से डिस्कस भी किया था। लेकिन इससे पहले की वह अपना सपना पूरा कर पाते, उन्हें 10 अगस्त को हार्ट अटैक आ गया और 21 सितंबर को मौत हो गई।
सुशांत सिंह राजपूत
यंग एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। 14 जून, 2020 की सुबह सुशांत की मौत की खबर उनके चाहने वालों के लिए किसी सदमे से कम न थी। सुशांत तो चले गए लेकिन अपने पीछे सपनों की एक लंबी लिस्ट छोड़ गए, जिन्हें वह हर हाल में पूरा करना चाहते थे। उनके कुछ 50 सपने थे जिन्हें वह पूरा करना चाहते थे, लेकिन सिर्फ कुछ ही पूरे कर पाए।
अपने सपनों के बारे में सुशांत ने ट्विटर पर जानकारी भी दी थी। वह प्लेन उड़ाना चाहते थे, स्वामी विवेकानंद पर डॉक्यूमेंट्री बनाना चाहते थे, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काम करना चाहते थे। इस तरह के उनके कुल 50 सपने थे, जिसमें से वह 11 ही पूरे कर पाए। मगर जिस स्पीड से सुशांत अपने सपनों की तरफ बढ़ रहे थे, यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर वह जीवित होते, तो बाकी बचे सपनों को भी पूरा कर लेते।