Move to Jagran APP

Rakesh Jhunjhunwala Dance Video: राकेश झुनझुनवाला जिंदादिली की मिसाल, व्हीलचेयर पर बैठकर 'कजरारे' पर किया था डांस, देखें वायरल वीडियो

Rakesh Jhunjhunwala Dance Video दलाल स्ट्रीट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का रविवार को कार्डिएक अरेस्ट आने से निधन हो गया हैl इस बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा हैl इसमें उन्हें कजरारे गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता हैl

By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sun, 14 Aug 2022 06:38 PM (IST)
Hero Image
Rakesh Jhunjhunwala Dance Video: राकेश झुनझुनवाला का रविवार को निधन हो गया हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl Rakesh Jhunjhunwala Dance Video: राकेश झुनझुनवाला का 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैl इस बीच राकेश झुनझुनवाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैl इसमें उन्हें व्हीलचेयर पर बैठकर ऐश्वर्या राय के गाने कजरारे पर डांस करते हुए देखा जा सकता हैl वीडियो में राकेश झुनझुनवाला के अलावा उनका परिवार और दोस्त भी नजर आ रहे हैंl

राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त को सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया है

राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त को सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया हैl राकेश झुनझुनवाला को कार्डिएक अरेस्ट आया थाl उन्हें किडनी से जुड़ी बीमारियों से इलाज के बाद हाल ही में अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया थाl राकेश झुनझुनवाला अक्सर अपनी इन्वेस्टमेंट को लेकर खबरों में रहते थेl 

पॉलिटिशियन संजय निरुपम ने राकेश झुनझुनवाला का शेयर किया डांस वीडियो

वीडियो शेयर करते हुए पॉलिटिशियन संजय निरुपम ने लिखा है, 'राकेश झुनझुनवाला की दोनों किडनी खराब हो गई थीl वह डायलिसिस पर थेl उनका यह वीडियो मौत को बौना बता रहा हैl बस जिंदगी जीने की जिद्द होनी चाहिएl' राकेश झुनझुनवाला को व्हीलचेयर पर बैठकर डांस करते हुए देख उनके फैंस भी काफी खुश हो रहे हैl राकेश झुनझुनवाला से जुड़ा यह वीडियो वायरल हो गया है और फैंस इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैl

राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति 46000 करोड़ रुपए से अधिक है

राकेश झुनझुनवाला को ट्रेडर और इन्वेस्टर माना जाता थाl उन्हें दलाल स्ट्रीट का बिग बुल भी कहा जाता हैl उनकी कुल संपत्ति 5.8 बिलियन अथवा 46000 करोड़ रुपए से अधिक बताई जाती हैl वह भारत के 36 में बिलियनेयर थेl ऐसा फोर्ब्स 2021 की सूची में बताया गया हैl उन्होंने हाल ही में आकासा एयरलाइंस लांच की थी, जिसने पिछले सप्ताह ही उड़ान भरी हैl राकेश झुनझुनवाला को भारत का वारेन बफे भी कहा जाते हैं जो भारत की स्टॉक मार्केट को लेकर काफी बुलिश थेl