Move to Jagran APP

Rakesh Kumar Death: दिग्गज फिल्मकार राकेश कुमार का निधन, रविवार को होगी प्रार्थना सभा

Rakesh Kumar Death हिंदी सिनेमा को खून पसीना मिस्टर नटवरलाल जैसी फिल्में देने वाले निर्माता राकेश कुमार का निधन हो गया है। वो लंबे वक्त से कैंसर से पीड़ित थे। अब रविवार को उनकी यादे में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा।

By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavPublished: Sat, 12 Nov 2022 09:23 PM (IST)Updated: Sat, 12 Nov 2022 09:23 PM (IST)
Veteran film director Rakesh Kumar passes away prayer meeting to be held on Sunday.

नई दिल्ली, जेएनएन। Rakesh Kumar Death: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म लेखक और निर्माता राकेश कुमार 10 नवंबर गुरुवार को 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। बताया जा रहा है कि दिग्गज फिल्मकार लंबे वक्त से कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे थे।

रविवार को होगी प्रार्थना सभा

इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, राकेश कुमार का निधन बीते शुक्रवार को हुआ था। अब उनके परिवार ने रविवार 13 नवंबर को शाम 4 से 5 बजे तक उनकी याद में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस सभा का आयोजन सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब, गार्डन नंबर 5 में किया जाएगा, जहां लोग उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

कई बड़ी फिल्मों में किया है काम

आपको बता दें कि राकेश कुमार ने हिंदी सिनेमा जगह में कई यादगार फिल्में में एक्टिंग के साथ उन्हें प्रोड्यूस भी किया है। इस लिस्ट में खून पसीना, मिस्टर नटवरलाल, दो और दो पांच, जॉनी आई लव यू, कौन जीता कौन हारा, याराना, दिल तुझको दिया, कमांडर और अमिताभ बच्चन की सूर्यवंशी जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.