Move to Jagran APP

कोर्ट ने भेजा सलमान खान को समन तो राखी सावंत ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'अगर आप उनके दर्द को उभारेंगे तो उन्हें जलन होगी'

सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड की ओऱ से कथित तौर पर पत्रकार के साथ गलत व्यवहार करने वाले केस में राखी सावंत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दंबग खान का सपोर्ट करते हुए उनके बारे में बड़ी बात कही है।

By Anand KashyapEdited By: Updated: Thu, 24 Mar 2022 11:12 AM (IST)
Hero Image
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और राखी सावंत, Instagram : rakhisawant2511
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपने तीन साल पुराने एक केस को लेकर फिर से मुश्किलों में आ गए हैं। उन्हें और उनके बॉडीगार्ड को मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने समन भेजा है। सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड पर पत्रकार अशोक पांडेय के साथ बुरा बर्ताव करने का आरोप है। ऐसे में मुंबई की अंधेरी मजिस्ट्रेट अदालत ने अभिनेता और उनके बॉडीगार्ड को 5 अप्रैल तक कोर्ट में पेश होना है।

अब इस पूरे मामले में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सलमान खान का सपोर्ट किया है और उन्हें अच्छा इंसान बताया है। राखी सावंत ने यह भी कहा कि सलमान खान भी इंसान हैं वह भी किसी चीज को लेकर गुस्सा जाहिर कर सकते हैं। यह बात अभिनेत्री ने अपने नए इंटरव्यू में कही है। राखी सावंत ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की।

इस दौरान उन्होंने सलमान खान ने समन को लेकर कहा, 'देखिए कोई भी मीडिया कभी बुरा नहीं होता, लेकिन जब आप बड़े स्टार बन जाते हैं तो कुछ सवाल आपको आहत करते हैं। सलमान की फिल्में सुपरहिट होती हैं, उनके लाखों चाहने वाले होते हैं लेकिन कहीं न कहीं उन्हें जिंदगी की खुशियां नहीं मिली हैं। मुझे लगता है कि उसके पास सब कुछ है, लेकिन कई बार उन्हें नुकसान में भी होता है। अगर आप उनके दर्द को उभारेंगे तो उन्हें भी जलन हो सकता है। वह भी इंसान हैं।'

राखी सावंत ने आगे कहा, 'आप नहीं जानते लेकिन सलमान हमेशा तनाव में रहते हैं जब उनकी फिल्में रिलीज होती हैं। वह अपने फैंस के सामने नहीं गिरना चाहेंगे। अगर कोई गलत सवाल करता है तो उन्हें गुस्सा आ सकता है, वह एक असली इंसान है इसलिए उन्होंने कुछ कहा होगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी को उनके खिलाफ केस दर्ज करना चाहिए।' इसके अलावा राखी सवांत ने सलमान खान को लेकर और भी ढेर सारी बातें कीं।

न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने सलमान खान को समन भेजकर 5 अप्रैल तक कोर्ट में पेश होने को कहा है। उन्हें यह समन तीन साल पहले के एक मामले में भेजा गया है। सलमान खान के खिलाफ पत्रकार अशोक पांडेय ने साल 2019 में एक केस दर्ज करवाया है। इस केस में उन्होंने अभिनेता पर उनके साथ खराब व्यवहार करने का आरोप लगाया है। अंधेरी के मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सलमान खान को आईपीसी की धारा 504 और 506 के तहत समन भेजा है।