Raksha Bandhan 2024: ऐश्वर्या राय से लेकर फरीदा जलाल तक, ये हैं सबसे प्यारी ऑनस्क्रीन बहनें
Raksha Bandhan 2024 किसी भी त्योहार के तार बॉलीवुड से ना जुड़े हों ऐसा कैसे हो सकता है भला। रक्षाबंधन के फेस्टिवल को भी फिल्मों में दर्शाया गया है। कई गाने कई सीन्स आज भी हैं जो ऑडियंस के दिल में बसे हैं। हालांकि आज हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने ऑनस्क्रीन बहनों का किरदार अदा किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राखी का पर्व भाई-बहन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। राखी के पवित्र धागे के साथ ही भाई हमेशा अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है। 19 अगस्त को पूरे देश में राखी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। बॉलीवुड फिल्मों ने भी हर त्योहार को बड़ी ही खूबसूरती के साथ पर्दे पर उतारा है।
दिवाली हो या फिर होली या फिर कोई अन्य त्योहार, हर फेस्टिवल पर फिल्में बनी हैं। भाई-बहनों के पवित्र बंधन पर भी कई फिल्में और गाने बने हैं।
हालांकि, हम इस रक्षाबंधन के खास मौके पर आपको फिल्मों या गानों के बारे में नहीं, बल्कि उन एक्ट्रेसेज के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में बड़े-बड़े एक्टर्स की बहनों का किरदार अदा किया है। तो चलिए देखते हैं उन अभिनेत्रियों की लिस्ट-
रीता भादुड़ी
रीता भादुड़ी ने टेलीविजन और फिल्मों में खूब काम किया। अधिकतर फिल्मों में उन्होंने मां और भाभी जैसे किरदार निभाए। बड़े पर्दे पर अधिकतर मां का किरदार निभाने वालीं रीता भादुड़ी ने टीवी के लोकप्रिय शोज 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में सतीश शाह की बहन का रोल अदा किया था।
मधु मालिनी
साल 1965 में फिल्म 'नूर महल' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री मधु मालिनी की किस्मत हीरोइन बनकर सुपरहिट हुई हो या नहीं, लेकिन बहन के किरदार में उन्होंने जो जान फूंकी, वह वाकई काबिल-ए तारीफ था। उन्होंने सपूत, मुकद्दर का सिकंदर जैसी फिल्मों में बहन का किरदार अदा किया।