Raksha Bandhan 2024: 'धागों से बांधा' से 'फूलों का तारों का' तक, इन गानों के बिना अधूरा है रक्षाबंधन का त्योहार
कल यानी 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार सेलिब्रेट किया जाएगा। यह फेस्टिवल भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है। ऐसे में हर कोई इसे खास अंदाज में मनाता हुआ नजर आएगा लेकिन कोई भी बड़ा त्योहार बॉलीवुड के तड़के के बिना काफी अधूरा-अधूरा सा लगता है। ऐसे में अब हम आपको रक्षा बंधन फेस्टिवल को समर्पित गाने बताते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। यह फेस्टिवल भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। आम लोगों के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी हर फेस्टिवल बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इसके साथ ही बॉलीवुड में ऐसी भी कई फिल्में बनी हैं, जिसमें भाई-बहन के रिश्ते की झलक देखने को मिली है।
इसके साथ ही कई फिल्मों में भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित गाने भी बने हैं। इस लिस्ट में धागों से बांधा से लेकर तेरे साथ हूं मैं तक कई गाने शामिल हैं, जिनमें भाई के लिए बहन का निस्वार्थ प्यार देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2024: दिलीप कुमार-लता मंगेशकर से अशोक कुमार-वहीदा रहमान तक, कई सेलेब्स के बीच है अटूट बंधन
धागों से बांधा
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'रक्षा बंधन' में भाई-बहनों का बहुत ही खूबसूरत रिश्ता देखने को मिला था। साल 2022 में यह मूवी इसी खास दिन पर रिलीज की गई थी और इस मूवी के गाने 'धागों से बांधा' को लोगों ने काफी पसंद भी किया था।
इसे समझो ना रेशम का तार
साल 1993 में रिलीज हुई नाना पाटेकर स्टारर फिल्म 'तिरंगा' एक्शन थ्रिलर मूवी थी। इस मूवी के गाने 'इसे समझो ना रेशम का तार भैया' को भी लोगों ने काफी पसंद किया था, जिसमें 'रक्षा बंधन' की खास झलक और भाई बहन का खूबसूरत रिश्ता देखना को मिला था।