Rakul Preet Singh नहीं बनती एक्ट्रेस तो था प्लान बी रेडी, करती फैशन में एमबीए, पढ़ें पूरी खबर
Rakul Preet Singh News रकुल प्रीत सिंह कहती है मुझे लगता है कि अगर लोग अच्छी मेहनत करेंगे तो चीजें आपके पक्ष में होती है क्योंकि आपकी नियत वैसी होती है। अब उन्होंने ने अपने करियर के बी प्लान पर बात की है।
रकुल प्रीत सिंह अगर एक्ट्रेस नहीं बनती तो प्लान बी क्या होता?
"जब मैं मुंबई आई थी। मैं 20 वर्ष की थी। मैं बस मैथ ग्रेजुएट थी। मैंने अपने आपसे वादा किया था कि मैं एक्टिंग में 2 वर्षों तक प्रयास करूंगी अगर चीजें वर्कआउट नहीं हुई तो मैं वापस पढ़ने चली जाऊंगी। इसकी वजह से मैंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था। जब मैं कॉलेज में थी, तभी मैंने पहली फिल्म कर ली थी।"
रकुल प्रीत सिंह ने कॉलेज की पढ़ाई पूरी क्यों की?
रकुल प्रीत सिंह आगे कहती हैं,"मेरी अटेंडेंस कम पड़ गई थी। तब मुझे लगा, नहीं मुझे मेरी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करनी है तो मैंने अपने आप को 2 वर्ष दिए। हालांकि, चीजें मेरे पक्ष में रही लेकिन मेरा प्लान बी हमेशा से तैयार था। मैं फैशन में एमबीए करती लेकिन ऐसा मुझे नहीं करना पड़ा। मैं भाग्यशाली हूं।"
रकुल प्रीत सिंह के पिता क्या करते थे?
"एक आउटसाइडर होते हुए भी मैंने जो कुछ भी अपने जीवन में प्राप्त किया है, यह मेरे अनुशासन के कारण ही हुआ है। जब मैंने शुरू किया था, मुझे पता नहीं था कि इसे कैसे करना है या मेरे सामने क्या चुनौतियां आएंगी। मैंने सिर्फ काम करना शुरू किया लेकिन मैं अनुशासन में रही।"
रकुल प्रीत सिंह के पास हर चीज का टाइम टेबल क्यों होता है?
रकुल प्रीत सिंह आगे कहती हैं,"मैं जानती थी कि मुझे बहुत ज्यादा काम करना होगा। जब मैं काम नहीं कर रही होती थी तो मैं ऑडिशन देती थी। मेरे पास हर चीज का टाइम टेबल होता था।