Move to Jagran APP

RRR: राम चरण की सास ने 'नाटू नाटू' पर डांस कर दामाद को दी कड़ी टक्कर, वीडियो देख एक्टर के उड़ जाएंगे होश

बता दें कि एसएस राजामौली की आरआरआर के नाटू नाटू गाने ने हाल ही में 80 वें बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का पुरस्कार जीता। नाटू नाटू गाने को एमएम कीरावानी ने कंपोज किया है। वहीं राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव द्वारा गाया गया है। गाना प्रेम रक्षित द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है।

By Priti KushwahaEdited By: Priti KushwahaUpdated: Fri, 20 Jan 2023 04:12 PM (IST)
Hero Image
Ram Charan Mother In Law Shobana Kamineni Danced On RRR Natu Natu Song
नई दिल्ली, जेएनएन। साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' की सफलता का मजा ले रहे हैं। इस फिल्म की कहानी ही नहीं बल्कि इसके गाने को भी खूब पसंद किया गया है। इस फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' को हाल ही में 80 वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का पुरस्कार जीता। इस गाने ने पूरी दुनिया में धमाल दिया है। वहीं अब रामचरण की सास शोभना कामिनेनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो 'नाटू नाटू' गाने का हुक स्टेप करती दिख रही हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

राम चरण की सास ने किया 'नाटू नाटू' का हुक स्टेप

साउथ एक्टर राम चरण की सास शोभना कामिनेनी का एक मजेदार वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शोभना का मस्ती भरा अंदाज देखने लायक है। बता दें कि राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला ने स्विट्जरलैंड के दावोस की सड़कों से अपनी मां का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो डांस करती दिखीं। इस दौरान शोभना ने ब्लू कलर का लॉन्ग कोट और गले में प्रिंटेड दुपट्टे पहना है।वहीं, गाने पर डांस करते हुए शोभना के काफी खुश नजर आ रही हैं।

जानें क्या करती हैं रामचरण की सास

आपको बता दें कि राम चरण की सास शोभना कामिनेनी अपोलो अस्पताल की कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं। शोभना का ये वीडियो उस वक्त है जब वो विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में भाग लने पहुंचीं थीं। वीडियो में शोभना का डांस देखकर फैंस खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं। वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए बेटी उपासना ने लिखा, 'वेरी प्राउड मदर इन लॉ। नाटू नाटू इन दावोस। लव मॉम।' इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने लिखा, सुपर अम्मा। ऐसे बहुत से कमेंट इस वीडियो पर आ रहे हैं।