Move to Jagran APP

'एक पेड नर्स ज्यादा बेहतर ऑप्शन...' हार्दिक-नताशा के तलाक के बीच Ram Gopal Varma का शादी को लेकर पोस्ट वायरल

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कुछ दिन पहले नताशा स्टेनकोविक से अलग होने की खबरों को कन्फर्म किया था। कपल ने तलाक का फैसला किया है। हार्दिक ने एक पोस्ट शेयर कर चार साल तक चली इस शादी को खत्म करने का एलान किया। वहीं इनके तलाक की खबरों के बीच राम गोपाल वर्मा के शादी को लेकर किए ट्वीट्स वायरल हो रहे।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 21 Jul 2024 12:05 PM (IST)
Hero Image
राम गोपाल वर्मा (बाएं), नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या (दाएं)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का तलाक इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। कपल के बीच लंबे समय से सबकुछ ठीक न होने की खबरें आ रही थीं। हार्दिक और नताशा ने लंबे समय तक इस पर चुप्पी बनाए हुई थी, लेकिन कुछ दिन पहने कपल ने अलग होने की बात को कन्फर्म कर दिया।

दोनों के अलग होने के बाद जहां लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन दिया है, वहीं फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने शादी को लेकर कुछ पोस्ट किए हैं, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

शादी पर राम गोपाल वर्मा ने किए कई ट्वीट

राम गोपाल वर्मा किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटते। नताशा और हार्दिक के अलग होने की कन्फर्मेशन के बीच उन्होंने शादी को लेकर कुछ ट्वीट किए हैं, जिससे यूजर्स ने कयास लगाया है कि ये तंज उन पर और उन सब पर है, जो शादी पर पानी की तरह पैसा बहाते हैं, लेकिन उसी शादी को बचा नहीं पाते।

यह भी पढ़ें: नताशा-हार्दिक से पहले 2024 में हुआ इन सेलेब्स का तलाक, किसी की 12 तो किसी की 14 साल चली शादी

राम गोपाल वर्मा ने एक बाद एक कई ट्वीट किए। एक में उन्होंने लिखा, 'शादियां नरक में बनती हैं और तलाक स्वर्ग में।'

इसके बाद उन्होंने लिखा, 'मैं सोच रहा हूं कि आजकल की शादियां असलियत में उतनी नहीं चलतीं, जितने दिन पेरेंट्स शादी के फंक्शन को निभा रहे होते हैं।'

शादी से बेहतर है पेड नर्स

राम गोपाल वर्मा ने आगे लिखा, 'एक पेड नर्स बुढापे में देखभाल के लिए शादी करने से ज्यादा बेहतर ऑप्शन है। कम से कम वह नर्स पेड जॉब की वजह से अपना काम कर रही होगी, जबकि वह पत्नी अपने बूढ़े पति को गिल्टी फील करवाएगी।'

बताया कैसे चल सकती है शादी

राम गोपाल वर्मा ने कई ट्वीट्स में एक तरीका इसका भी बताया है कि शादी कैसे टिक सकती है। उन्होंने लिखा, 'एक शादी तभी चल सकती है, जब आपमे क्षमता हो कि आप उसी व्यक्ति से बार-बार प्यार करें।' इसी ट्वीट को लेकर उन्होंने आगे लिखा, 'जिस तरह आजकल तलाक के केस बढ़ रहे हैं, उस लिहाज से सबसे बड़े बेवकूफ वह माता-पिता हैं, जो शादी के लिए पानी की तरह पैसा बहाते हैं।'

3 तरीकों से की थी शादी

हार्दिकपांड्या  और नताशा स्टेनकोविक फैंस की फेवरेट सेलिब्रिटी जोड़ी में से एक थे। चार साल तक साथ रहने वाले इस कपल ने तीन बार अलग-अलग तरीकों से शादी की थी। पहले 2020 में कोर्ट मैरिज की। कोरोना काल खत्म हुआ, तो ग्रैंड लेवल पर शादी की। 14 फरवरी, 2023 को कपल ने एक बार फिर साथ जीने मरने की कसमें खाई थीं। कपल का तीन साल का बेटा अगस्त्या है।

यह भी पढ़ें: किसी की 4 तो किसी की 10 साल चली शादी, Natasa Stankovic और हार्दिक पांड्या से पहले इन सेलेब्स के तलाक ने किया हैरान