Ram Gopal Varma ने इस वजह से नहीं देखी केजीएफ चैप्टर 2, खुलासा करते हुए कहा- बॉलीवुड में लोगों को पसंद नहीं आई केजीएफ और द कश्मीर फाइल्स
राम गोपाल वर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि बॉलीवुड में द कश्मीर फाइल्स और केजीएफ चैप्टर 2 जैसी फिल्मों को बॉलीवुड में किसी ने पसंद नहीं किया। साथ ही निर्माता ने कहा कि उन्होंने केजीएफ चैप्टर 2 को आधे घंटे से ज्यादा नहीं देख सके।
By Nitin YadavEdited By: Updated: Sun, 04 Sep 2022 01:13 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन।Ram Gopal Varma: बॉलीवुड के महशूर फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्मों और अपने बयानों को लेकर लाइम लाइट में रहते हैं। अब उन्होंने खुलासा किया है कि वो भारतीय सिनेमा स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 और केजीएफ 1 से खुश नहीं हैं। साथ उन्होंने इस फिल्म को मिली शानदार सफलता पर भी बात की है।
ई टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो राम गोपाल वर्मा ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा, केजीएफ चैप्टर 2 और द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों ने सब कुछ गड़बड़ कर दिया है। उन्होंने आगे विस्तार से कहा, दोनों फइल्में स्पेक्ट्रम के विपरीत छोर हैं। निर्देशक ने ये भी कहा केजीएफ चैप्टर 2 का डरावना हिस्सा ये है कि वो बॉलीवुड में किसी को भी पसंद नहीं आई।
निर्माता के अनुसार, जिस फिल्म को आप पसंद नहीं करते थे। उसमें ऐसे नंबर होते हैं, जिससे आप भ्रमित होंगे और आपको नहीं पता कि क्या करना है। एक बड़े निर्देशक ने उन्हों बताया कि उन्होंने फिल्म को पांच बार देखने की कोशिश की लेकिन आधे घंटे से ज्यादा नहीं देखा सके।
केजीएफ चैप्टर 2 ने की रिकॉर्ड तोड कमाईअप्रैल में रिलीज कन्नड़ स्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने महामारी के बाद सिनेमाघर खुले के बाद रिकॉर्ड तोड़ कमाई थी, जिसमें यश को भारतीय सिनेमा का नया सुपरस्टार के रूप में स्थापित किया है। जबकि मार्च में रिलीज हुई विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने भी कई बड़े अभिनेताओं की फिल्म को धूल चटाकर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
कार्तिकेय 2 की सफलता पर जताई खुशी हाल ही में उन्होंने कार्तिकेय 2 को हिंदी बेल्ट में मिली शानदार सफलता की सराहना करते हुए कहा, 'एक्टर निखिल की कार्तिकेय 2 जिसका निर्माण अभिषेक ने किया है। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, अक्षय कुमार की रक्षाबंधन के मुकाबले यह फिल्म दूसरे सप्ताह भी डबल कलेक्शन कर रहा है। जो यह दर्शाता है कि कार्तिकेय 2 आरआरआर और केजीएफ चैप्टर 2 से भी बड़ी ब्लॉकबस्टर है, निर्देशक चंदू को बधाई।'