Ram Gopal Varma ने की पब्लिक स्कूल के खिलाफ पुलिस शिकायत, देर रात तेज आवाज में भद्दे गाने बजाने का आरोप
Ram Gopal Varma Police Complaint On School राम गोपाल वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने एक्शन लिया है। सोशल मीडिया में सक्रिय रामू अक्सर अलग-अलग मुद्दों पर ट्वीट करते रहते हैं। कई बार ट्रोलिंग का शिकार भी बनते हैं।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Mon, 09 Jan 2023 12:54 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी सिनेमा को कम्पनी, रंगीला, सत्या और सरकार जैसी सफल और यादगार फिल्में बनाने वाले राम गोपाल वर्मा ने हैदराबाद के एक जाने-माने पब्लिक स्कूल के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करवायी है। निर्देशक ने आरोप लगाया है कि स्कूल के फंक्शन में देर रात अश्लील और भद्दे गाने तेज आवाज में बजाये जा रहे थे। रामू की शिकायत पर हैदराबाद पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
रविवार रात राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए शिकायत की, जिसमें उन्होंने हैदराबाद पुलिस के अधिकारियों को भी टैग किया था। रामू ने जो वीडियो पोस्ट किया, उसमें लड़का आंख मारे गाने के बोल सुनायी दे रहे हैं।
ट्विटर के जरिए की शिकायत, पोस्ट किया वीडियो
इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- फिल्म नगर रोड नम्बर 71 का पब्लिक स्कूल कान फाड़ देने वाली आवाज में बच्चों के लिए रात में लगातार भद्दे आइटम सॉन्ग बजा रहा है और प्रशासन को सिर्फ पब्स से प्रॉब्लम है। रामू के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए हैदराबाद सिटी पुलिस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया- सर, मामला जुबिली हिल्स पुलिस स्टेशन के पास जरूरी कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। इस पर वहां के एसएचओ ने जवाब दिया कि वो मामला देख रहे हैं।इस ट्वीट के बाद राम गोपाल वर्मा ने एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा कि वो स्कूल के शिक्षकों और प्रशासन के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करवा रहे हैं, जिनकी वजह से बच्चों को भद्दे गाने इतनी तेज आवाज में सुनने पड़े और जिसकी वजह से स्कूल के पास रहने वाले लोगों ने भी अत्याचार सहा।