Ram Mandir Consecration: 'हे भारत के राम, पधारो अपने धाम', प्राण प्रतिष्ठा के लिए 'राम एंथम' तैयार, खुशी से झूमे फैंस
Ram Mandir Consecration राम मंदिर के स्वागत के लिए पूरा इंडिया तैयार है। 22 जनवरी को हर उस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनेगा जिसका उन्हें बरसों से इंतजार रहा है। रामलला का उनकी जन्मस्थली में आगमन सादे तरीके से न करते हुए भव्य तरीके से किया जाएगा। इसके लिए कुछ गाने तैयार किए गए हैं जो फैंस के बीच सुर्खियों में हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ram Mandir Consecration: अयोध्या, रामलला के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। सोमवार (22 जनवरी) को पूरा भारत वो नजारा देखेगा, जिसकी उन्हें बरसों से आस थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। पूरा देश राम के रंग में रंगा नजर आ रहा है। इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं।
प्राण प्रतिष्ठा के लिए 'राम एंथम' तैयार
भगवान राम के अपनी जन्मस्थली में स्वागत के लिए तमाम गाने तैयार किए गए हैं। पीएम मोदी ने रविवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर भगवान राम के आगमन पर बने गानों को शेयर किया। उन्होंने मशहूर सिंगर शंकर महादेवन, शान, आकृति कक्कड़, कैलाश खेर की आवाज में सजे 'राम एंथम' को शेयर किया। पीएम मोदी ने इस सॉन्ग को शेयर करते हुए लिखा, 'रामलला के आगमन को लेकर हर तरफ उनके भक्तों के जोश भरे उद्गार देखने को मिल रहे हैं। इस अवसर से जुड़ा यह गीत इसी भावना को अभिव्यक्त करता है।'
'हे भारत के राम, पधारो अपने धाम'
इस गाने को शंकर महादेवन ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'ऐतिहासिक राम मंदिर के उद्घाटन के शुभ अवसर पर, समीरजी द्वारा लिखा गया 'हे भारत के राम, पधारो अपने धाम' गीत के साथ प्रभु श्रीराम का स्वागत करें।'
On the auspicious occasion of the inauguration of the historic Ram Mandir , let’s welcome prabhu Shri Ram with a song ‘ He Bharat ke Ram , Padharo apne Dham ‘ written by the legendary Sameerji , sung by @shaan , @AKRITIMUSIC @Kailashkher and myself video shot by @guptashailesh .…
— Shankar Mahadevan (@Shankar_Live) January 21, 2024
भगवान राम के लिए बने ये गाने भी
भजन गाने के लिए मशहूर अनुराधा पौडवाल ने भी भगवान राम के आगमन के लिए गाना तैयार किया है। पीएम मोदी ने उनसे जुड़ा गीत भी शेयर किया। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जिस तरह की भावना उमड़ पड़ी है, वो अभिभूत करने वाली है।' अनुराधा पौडवाल द्वारा गाया गया यह गाना 'रामलला घर आ गए' नाम से यूट्यूब पर अवेलेबल है।रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जिस तरह की भावना उमड़ पड़ी है, वो अभिभूत करने वाली है। #ShriRamBhajanhttps://t.co/HWNltG6OC6
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2024
तमिल सिंगर ने भी श्रीराम के लिए गाया गाना
भगवान राम के अयोध्या आगमन के लिए एक और गाना तैयार किया गया है। इसे तमिल सिंगर भार्गवी वेंकटराम ने गाया है। इस गाने का नाम है 'रामानई भाजीथाल', जिसे सुनन वालों के पसंद भी किया है।