Arun Govil reacte On Adipurush: आदिपुरुष पर भड़के रामायण' के ‘राम’, अरुण गोविल ने लगाई मेकर्स की क्लास
Arun Govil reacte On Adipurush फिल्म आदिपुरुष (Adipurush ) 16 जून देशभर में रिलीज हुई। फैंस जिस शिद्दत इस मूवी का इंतजार कर रहे थे ओम रावत की इस फिल्म ने लोगों को काफी निराश किया ।
By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Sat, 17 Jun 2023 06:59 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Arun Govil reacte On Adipurush: प्रभार, कृति सेनन और सैफ अली खान की स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) 16 जून देशभर में रिलीज हुई। फैंस जिस शिद्दत इस मूवी का इंतजार कर रहे थे फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। ओम रावत की इस फिल्म ने लोगों को काफी निराश किया। चारों तरह दर्शक अपना गुस्सा जाहिर करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब टीवी के राम यानी एक्टर अरुण गोविल का भी इसपर रिएक्शन आया है।
मूल भावना से छेड़छाड़ कर मेकर्स क्या साबित करना चाहते थे- अरुण
एबीपी को दिए इंटरव्यू में अरुण गोविल ने कहा है कि, रामायण हमारे लिए एक आस्था का विषय है और उसके स्वरूप के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ की जाए, ये अस्वीकार्य है। उन्होंने आगे कहा, राम-सीता-हनुमान को आधुनिकता और पौराणिकता के ढांचे में बांटना गलत है।
ये सभी आदि भी हैं, अनंत हैं और इन सबके स्वरूप पहले से तय हैं तो उसी स्वरूप को फिल्म में दिखाने में क्या आपत्ति थी और मूल भावना से छेड़छाड़ कर मेकर्स क्या साबित करना चाहते थे। अगर मेकर्स ने बच्चों के लिए ये फिल्म बनाई है तो बच्चे से पूछिए क्या उन्हें ये फिल्म पसंद आई है या नहीं?