Move to Jagran APP

Mandakini ने 'राम तेरी गंगा मैली' में अपने ब्रेस्टफीडिंग सीन को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा - 'इस सीन को जबरन फिल्म में...'

मंदाकिनी शोमैन राज कपूर की खोज कही जाती हैं क्योंकि राज कपूर ही वह शख्स थे जिन्होंने मंदाकिनी को अपनी फिल्म राम तेरी गंगा मैली से बॉलीवुड में लॉन्च किया था। इस फिल्म ने मंदाकिनी को रातोंरात फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया था।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Thu, 25 Aug 2022 09:37 AM (IST)Updated: Thu, 25 Aug 2022 09:37 AM (IST)
Photo Credit : Mandakini Instagram Photos Screenshot

नई दिल्ली, जेएनएन। Mandakini : साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली‘ में अपने कई बोल्ड सीन्स से एक्ट्रेस मंदाकिनी ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। इस फिल्म ने मंदाकिनी को रातोंरात स्टार बना दिया था। फिल्म में मंदाकिनी ने कभी ट्रांसपेरेंट साड़ी पहन झरने में नहाया तो कभी पर्दे पर ब्रेस्टफीड करा कर दर्शकों को हैरान कर दिया, क्योंकि उस जमाने में इस तरह के सीन्स अमूमन पर्दे पर ना के बराबर ही फिल्माए जाते थे। वहीं, अब सालों बाद मंदाकिनी ने अपने ब्रेस्टफीडिंग वाले सीन पर चुप्पी तोड़ी है। 

मंदाकिनी ने एक इंटरव्यू में अपने ब्रेस्टफीडिंग वाले सीन को लेकर बात की। उन्होंने कहा, ‘जब फिल्म में उन्होंने ब्रेस्टफीडिंग वाला सीन फिल्माया था, तब उस वक्त लोगों ने उन पर न सिर्फ सवाल उठाए, बल्कि उनके बारे में तरह तरह की बातें बनाई थीं। वहीं, फिल्म के उस सीन में उनका जितना क्लीवेज दिखाया गया था, उससे कहीं ज्यादा तो लोग आज कल यूं ही दिखा देते हैं।‘

मंदाकिनी ने आगे कहा, ‘सबसे पहले लोगों को ये समझना चाहिए कि ये कोई जबरन डाला गया ब्रेस्टफीडिंग सीन नहीं था। ये फिल्म की डिमांड थी। वहीं, इस फिल्म को शूट करने के पीछे एक लंबी और दिलचस्प कहानी है। ये है कि वो एक पवित्र और प्योर सीन था, जिसे उतनी ही पवित्रता के साथ शूट किया गया था, लेकिन आजकल की फिल्मों में तो सिर्फ सेक्शुएलिटी ही नजर आती है।‘

आपको बता दें कि मंदाकिनी एक बार फिर से 26 सालों के बाद सिनेमा में वापसी कर रही हैं। वो जल्द ही ‘मां ओ मां‘ गाने में नजर आएंगी। अपने कमबैक को लेकर मंदाकिनी काफी खुश हैं। बता दें मंदाकिनी ने साल 1990 में बिजनेसमैन कायगूर टी रिनपोचे ठाकुर से शादी कर ली। इस शादी से उन्हें दो बच्चे हैं। एक बेटा रब्बील ठाकुर और बेटी राबजे इनाया ठाकुर है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.