Adipurush का ये सीन देखकर भड़के रामायण के 'लक्ष्मण', कहा- इसे खराब मत करो
आदिपुरुष के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया। ट्रेलर लॉन्च के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच कृति सेनन का एक वीडियो चर्चा में आया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस की सादगी देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
By Priti KushwahaEdited By: Priti KushwahaUpdated: Thu, 11 May 2023 10:41 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Sunil Lahri On Adipurush Trailer: ओम राउत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' का धमाकेदार ट्रेलर 9 मई को रिलीज हो गया है। प्रभास और कृति सेनन की इस फिल्म के ट्रेलर का फैंस को लंबे वक्त से इंतजार था।
दर्शक प्रभास और कृति को राम-सीता के अवतार में देखने के साथ फिल्म की मुख्य झलकियां देखने के लिए भी बेताब थे। ट्रेलर रिलीज के बाद फैंस के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। ऐसे में ट्रेलर देखने के बाद जब कई लोगों ने इसकी तुलना रामानंद सागर के रामायण से की तो 'लक्ष्मण' का किरदार निभा चुके सुनील लहरी ने आदिपुरुष के कई सीन्स पर सवाल उठा दिए।
मॉर्डन तरीके से रामायण को दिखाने की कोशिश
सुनील लहरी ने हाल ही में इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में 'आदिपुरुष' के ट्रेलर पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा, ‘मेकर्स ने जबरदस्ती इस फिल्म में रामायण को मॉडर्न तरीके से दिखाने की कोशिश की है। इसी वजह से वो जो दिखाना चाहते हैं, वो क्लियर नहीं दिख रहा है। ट्रेलर में कुछ चीजें पसंद नहीं आईं। कई चीजों को जबरदस्ती फिल्म में डालने की कोशिश की गई है।'हनुमान जी के ऊपर बैठे राम
सुनील लहरी ने इसी इंटरव्यू में आगे कहा, ‘ट्रेलर में दिखाया गया हैं कि हनुमान जी के ऊपर भागावन राम बैठे हुए हैं और तीर चलाते दिख रहे हैं, ‘रामायण' में ऐसा किसी भी जगह नहीं है, बल्कि लक्ष्मण ने ऐसा किया था, वो भी हनुमान के आग्रह करने के बाद। हनुमान के कंधे पर राम बैठे जरूर होते हैं, लेकिन तीर नहीं चलाते हैं।‘ सुनील ने आगे कहा कि अगर ऐसा होता तो भगवान इंद्र का रथ ही काफी होता, राम जी को भेजने की जरूरत ही नहीं पड़ती, वो हनुमान संग उड़कर रावण को मार सकते थे।'