Adipurush में बोले गए टपोरी डायलॉग्स पर भड़के प्रेम सागर, बोले- मार्वल जैसी फिल्म बना दी ओम राउत ने
आदिपुरुष फिल्म को लेकर लोगों ने जैसी उम्मीद की थी वह वैसी बिल्कुल नहीं निकली। भगवान हनुमान के रूप में दिखाए गए देवदत्त नागे के टपोरी डायलॉग और सैफ अली खान के रावण वाले लुक ने लोगों को खासा निराश किया है।
'आदिपुरुष' को लेकर भड़के प्रेम सागर
फिल्म की कहानी, डायलॉग और स्टार कास्ट को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। फिल्म के कुछ सीन को लेकर मेकर्स पर जनता ने भड़ास निकाली है। महाकाव्य 'रामायण' की कहानी को फिल्म में गलत तरीके से दिखाने को लेकर लोग भड़के हुए हैं। वहीं, अब रामानंद सादर के बेटे प्रेम सागर ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है।'मार्वल बनाने की कोशिश की है'
''मैंने फिल्म तो नहीं देखी, लेकिन टीजर देखा है। इसमें देवदत्त नागे जो हनुमान जी का किरदार निभा रहे हैं, वह कहते हैं, तेल तेरे बाप का, जलेगी तेपे बाप की...इसे देखकर लगा है कि ओम राउत ने आदिपुरुष के जरिये मार्वल बनाने की कोशिश की है।''
50 साल तक भी नहीं बन सकती रामानंद सागर जैसी रामायण
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में प्रेम सागर ने लिखा''50 साल तक भी रामानंद सागर द्वारा रचित रामायण नहीं बन सकती। पापा जी का जन्म रामायण बनाने के लिए हुआ था, उन्हें इस धरती पर रामायण की कहानी को फिर से लिखने के लिए भेजा गया था, ठीक वैसे ही जैसे वाल्मिकी जी ने वर्स, तुलसीदास जी ने अवध भाषा में लिखा। रामानंद सागर की रामायण अपनेआप में अद्भुत थी, जिसे दुनिया ने देखा, और उसे कोई भी लोगों के दिलों से निकाल नहीं सकता।''