Subhash Ghai ने दी Ramayana की पूरी टीम को शुभकामनाएं, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात
नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म रामायण इन दिनों काफी चर्चाओं में है। हर कोई इस फिल्म का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहा है। ऐसे में इसे लेकर अलग-अलग अपडेट सामने आ रहे हैं। अब दिग्गज फिल्म निर्माता सुभाष घई ने भी फिल्म की टीम को बधाई दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म 'रामायण' मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। काफी लंबे समय से यह मूवी चर्चाओं में बनी हुई है। भले ही फिल्म की अभी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इसे लेकर लोगों के बीच उत्साह काफी है। हर रोज मूवी को लेकर अलग-अलग अपडेट सामने आते रहते हैं।
हाल ही में सेट से इसकी कई तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुए। बताया जा रहा है कि फिल्म में राम का किरदार रणबीर निभा रहे हैं। वहीं, यश, सनी देओल और साई पल्लवी समेत इस फिल्म में कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। अब दिग्गज फिल्म निर्माता सुभाष घई ने रामायण की टीम को शुभकामनाएं भेजी हैं।
यह भी पढ़ें: Ramayana: फोटो के बाद Ranbir Kapoor की रामायण के सेट से लीक हुई वीडियो, कैमरा के साथ दिखी भारी भीड़
सुभाष घई ने शेयर किया खास पोस्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितेश तिवारी की रामायण की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है। फिल्म में रणबीर भगवान राम की भूमिका, साई पल्लवी सीता मां, सनी देओल भगवान हनुमान और यश रावण की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में दिग्गज फिल्म निर्माता सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर प्रोजेक्ट के नाम की तस्वीर के साथ एक लंबा नोट लिखकर इस टीम को बधाई दी है।
सुभाष घई ने अपने नोट में लिखा, "आखिरकार एक निर्माता ने इसे मुंबई में किया। प्रिय नमित मल्होत्रा को भारत की हिंदू पौराणिक कथाओं की महाकाव्य कहानी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया के बाकी हिस्सों में दिखाने की उनकी ईमानदार इच्छा के साथ हिंदी मेघा स्केल मोशन पिक्चर रामायण लॉन्च करने के लिए मेरी हार्दिक बधाई"।
View this post on Instagram
इसके आगे उन्होंने लिखा कि यह हमारे देश भारत को विश्व के परिप्रेक्ष्य में सर्वोच्च स्थान पर स्थापित करने वाला है। हमारे प्रतिभाशाली और धन्य निर्देशक नितेश तिवारी, रणबीर कपूर, सनी देओल, यश और पूरी टीम को बधाई। मेरी शुभकामनाएं।बता दें कि नितेश तिवारी रामायण को तीन हिस्सों में रिलीज करने वाले हैं। ऐसे में इसका पहला भाग दिवाली 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: शुरू हुई Ranbir Kapoor की 'रामायण' की शूटिंग? कैरेक्टर्स के नाम की चर्चा के बीच सेट से आई ये फोटो