Bollywood की वो भूतिया फिल्म, जिसके सेट पर सच में आ गया था 'भूत', कब्रिस्तान में हुई थी शूटिंग
हॉरर कॉन्सेप्ट पर अब तक बॉलीवुड हॉलीवुड और यहां तक कि ओटीटी के लिए भी कई फिल्में बन चुकी हैं। लेकिन जब भी बात भूतिया फिल्मों की होती है तो रामसे ब्रदर्स की बनाई मूवीज जरूर याद आती हैं। सात भाइयों के इस कुनबे में से दो ने हिंदी सिनेमा में हॉरर फिल्मों का चलन शुरू किया। रामसे ब्रदर्स की पहली भूतिया फिल्म दो गज जमीन के नीचे थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में भूतिया फिल्मों की जब भी बात होती है, तो रामसे ब्रदर्स की फिल्मों के जिक्र के बिना वह अधूरी मानी जाती है। इस फिल्म इंडस्ट्री में उनका नाम 'रामसे' एक ब्रांड बन गया है। 70-80 के दशक में जब रोमांस और ड्रामे से भरपूर फिल्मों का चलन था, तब रामसे ब्रदर्स ने भूतहा फिल्मों का ट्रेंड शुरू किया था।
भूतिया फिल्मों के लिए फेमस रामसे ब्रदर्स
रामसे ब्रदर्स (Ramsay Brothers) कुल सात भाई थे, जिनमें से कुछ अब इस दुनिया में नहीं हैं। एक लंबे अंतराल के बाद हॉरर फिल्में बनाने वाले इन भाइयों का कुनबा 'बंद दरवाजे के पीछे' सीरीज से ओटीटी पर डराने के लिए आ रहे हैं। इस कड़ी में हम आपको उनके निर्देशन में बनी पहली हॉरर फिल्म 'दो गज जमीन के नीचे' से जुड़ी एक ऐसी बात बताएंगे, जिसे सुन आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
सेट पर मिली थी लाश
रामसे ब्रदर्स ने हमेशा अपनी फिल्मों से इतिहास रचा है। सात भाइयों में से दो श्याम और तुलसी रामसे निर्देशन का काम करते थे। उनकी बनाई कुछ मूवीज ने उस जमाने में भी खूब नोट बंटोरे, तो वहीं कुछ की कहानी लोगों को रास नहीं आई। लेकिन फिल्मों में भूत दिखाने का इनका तरीका लोगों को जरूर पसंद आया। हालांकि, रामसे ब्रदर्स का यही शौक एक दिन उनके गले का फांस बन गया, जब उन्हें सेट पर सचमुच एक लाश मिली थी।
श्याम और तुलसी रामसे ने आज से 52 साल पहले 'दो गज जमीन के नीचे' बनाई थी। यह उनकी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म थी, जो कि अच्छी चली थी। इस फिल्म की शूटिंग कब्रिस्तान में हुई थी। क्योंकि यह हॉरर फिल्म थी, इसलिए भूतिया टच देने के लिए कब्रिस्तान में इसकी शूटिंग की गई थी। बाकी सीन्स जंगलों में भी शूट किए गए।