Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के नए बंगले का Inside Video आया सामने, क्लासी इंटीरियर ने खींचा ध्यान

    आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपने सपनों का महल कई सालों से बनवा रहे हैं और आखिरकार अब वह बनकर तैयार भी हो चुका है। हाल ही में आलिया और रणबीर के आलीशान घर के अंदर की झलक दिखाई गई है। क्लासी इंटीरियर के साथ उनके घर को सजाया गया है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 24 Aug 2025 06:29 PM (IST)
    Hero Image
    आलिया-रणबीर के नए घर की झलकियां आईं सामने। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Alia Bhatt and Ranbir Kapoor House Video: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही अपने नए आशियाने में शिफ्ट होने वाले हैं। सालों से बन रहा उनका आलीशान बंगला अब बनकर तैयार हो गया है। हाल ही में कपल के घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लंबे समय से अपना नया घर बनवा रहे हैं। पर्सनली इस घर से कपल का गहरा कनेक्शन है, क्योंकि यह कपूर खानदान की विरासत है और यह घर उनके दादा राज कपूर और दादी कृष्णा राज कपूर के नाम था जो बाद में नीतू और ऋषि कपूर को दे दिया गया था। कपल ने इस विरासत को अब बेटे रणबीर और आलिया को सौंप दिया। बताया जाता है कि यह 240 करोड़ रुपये का है।

    सास-पति संग करवाती थीं घर का इंटीरियर

    यही वजह है कि कपल का इस घर से खास लगाव है और आलिया अपनी सास नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के साथ मिलकर इस घर के इंटीरियर का खास ध्यान दे रही थी। वह अक्सर अपनी सास या फिर पति रणबीर के साथ घर को देखने आया करती थी। अब आखिरकार उनके सपनों का महल बनकर तैयार हो गया है।

    यह भी पढ़ें- Alia Bhatt ने ऑरेंज बिकिनी लुक से इंटरनेट पर लगाई आग, पति रणबीर कपूर के बिना वेकेशन पर बलखाती आईं नजर

    240 करोड़ के घर का इनसाइड वीडियो

    आलिया और रणबीर के 6 मंजिला घर का वीडियो सामने आया है जिसमें अंदर की झलक दिखाई दे रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल के सी-व्यू बंगला का इंटीरियर क्लासी रखा गया है। घर को सिंपल और स्टाइलिश रखा गया है। बाहरी साइड को ग्रे कलर में रखा गया और सभी मंजिल की बालकनी में लगे पौधों से जाहिर है कि कपल को हरियाली से कितना लगाव है। एक फ्लोर में चमतमाते झूमर भी दिखाई दे रहे हैं। 

    रणबीर और आलिया इस घर में कब शिफ्ट होंगे, अभी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मगर कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों दीवाली के मौके पर शायद इस नए घर में शिफ्ट हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor ने क्यों ठुकरा दी Kishore Kumar की बायोपिक? अनुराग बसु ने कर दिया बड़ा खुलासा