रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के नए बंगले का Inside Video आया सामने, क्लासी इंटीरियर ने खींचा ध्यान
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपने सपनों का महल कई सालों से बनवा रहे हैं और आखिरकार अब वह बनकर तैयार भी हो चुका है। हाल ही में आलिया और रणबीर के आलीशान घर के अंदर की झलक दिखाई गई है। क्लासी इंटीरियर के साथ उनके घर को सजाया गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Alia Bhatt and Ranbir Kapoor House Video: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही अपने नए आशियाने में शिफ्ट होने वाले हैं। सालों से बन रहा उनका आलीशान बंगला अब बनकर तैयार हो गया है। हाल ही में कपल के घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लंबे समय से अपना नया घर बनवा रहे हैं। पर्सनली इस घर से कपल का गहरा कनेक्शन है, क्योंकि यह कपूर खानदान की विरासत है और यह घर उनके दादा राज कपूर और दादी कृष्णा राज कपूर के नाम था जो बाद में नीतू और ऋषि कपूर को दे दिया गया था। कपल ने इस विरासत को अब बेटे रणबीर और आलिया को सौंप दिया। बताया जाता है कि यह 240 करोड़ रुपये का है।
सास-पति संग करवाती थीं घर का इंटीरियर
यही वजह है कि कपल का इस घर से खास लगाव है और आलिया अपनी सास नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के साथ मिलकर इस घर के इंटीरियर का खास ध्यान दे रही थी। वह अक्सर अपनी सास या फिर पति रणबीर के साथ घर को देखने आया करती थी। अब आखिरकार उनके सपनों का महल बनकर तैयार हो गया है।
यह भी पढ़ें- Alia Bhatt ने ऑरेंज बिकिनी लुक से इंटरनेट पर लगाई आग, पति रणबीर कपूर के बिना वेकेशन पर बलखाती आईं नजर
240 करोड़ के घर का इनसाइड वीडियो
आलिया और रणबीर के 6 मंजिला घर का वीडियो सामने आया है जिसमें अंदर की झलक दिखाई दे रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल के सी-व्यू बंगला का इंटीरियर क्लासी रखा गया है। घर को सिंपल और स्टाइलिश रखा गया है। बाहरी साइड को ग्रे कलर में रखा गया और सभी मंजिल की बालकनी में लगे पौधों से जाहिर है कि कपल को हरियाली से कितना लगाव है। एक फ्लोर में चमतमाते झूमर भी दिखाई दे रहे हैं।
this House located in Pali hill Mumbai which would probably be worth almost 300cr Indian rupees (970cr Pakistan rupees)
meanwhile most expensive house in Pakistan is worthy 125cr Pakistani rupees
Ranbir Kapoor's house >> most expensive pakistani house https://t.co/dpeIemcs3h
— Hail Hydra (@Lordofbattles8) August 24, 2025
रणबीर और आलिया इस घर में कब शिफ्ट होंगे, अभी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मगर कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों दीवाली के मौके पर शायद इस नए घर में शिफ्ट हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।