Move to Jagran APP

Brahmastra: फिल्म की रिलीज से पहले लालबाग के राजा की शरण में पहुंचे रणबीर और अयान

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र कुछ ही घंटों में सिनेमा घरों में होगी। फिल्म की अच्छी रिलीज के लिए मेकर्स जगह-जगह प्रमोशन करने में जुटे हैं। हैदराबाद और दिल्ली के बाद रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी ने मुंबई में लालबाग के राजा के दर्शन किए।

By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Thu, 08 Sep 2022 06:29 PM (IST)
Hero Image
Ranbir Kapoor and Ayan Mukherjee Visit Lalbaugcha
नई दिल्ली, जेएनएन। रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर हर तरफ शोर मचा हुआ है। अब से कुछ ही घंटों में सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग तो पहले से ही शुरू हो गई थी। बॉयकॉट ट्रेंड के बीच फिल्म की प्री स्क्रनिंग ओपनिंग को अच्छा रिस्पांस मिला है। लीड एक्टर के साथ ही से डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म को प्रमोट करने में लगे हुए हैं। अब फिल्म रिलीज से कुछ ही घंटे पहले रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी मुंबई के लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे।

आलिया भट्ट प्रेग्नेंट है लेकिन ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में वहां पर चढ़कर हिस्सा ले रही है। हालांकि लालबागचा में रणबीर और अयान के साथ में नहीं देखा गया। लेकिन अकेले रणबीर की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। माथे पर बड़ा सा तिलक लगाए रणबीर ललाबागचा में पंडाल में दर्शन करने पहुंचे। फिल्म के लिए दोनों ने गणपति बप्पा की ब्लेसिंग्स लीं। इस दौरान वहां मौजूद लोग उनकी तस्वीरें और वीडियो बनाने में लग गए।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

महाकाल के दर्शन करने से किया गया था वंचित

इससे पहले रणबीर कपूर-आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। लेकिन, अयान के अलावा इन दोनों को वहां दर्शन करने नहीं दिया गया। रणबीर के बीफ खाने का एक पुराना वीडियो वायरल होने के चलते बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनकी और साथ ही पत्नी आलिया की भी मंदिर के अंदर रुकवा दिया। रणबीर महाकाल के तो दर्शन नहीं कर पाए, लेकिन गणपति बप्पा का आशीर्वाद उन्हें जरूर मिल गया।

410 करोड़ के बजट में बनी है यह फिल्म

ब्रह्मास्त्र इस साल की सबसे बड़ी रिलीज मानी जा रही है। फिल्म का बजट 410 करोड़ है। अयान मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी हैं। यह फिल्म रीजनल प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। फिल्म हिंदी भाषा के साथ-साथ कन्नड़, तेलुगू, तमिल और मलयालम में भी देखी जा सकेगी।