इंडिया में फुटबाल सोया हुआ है, जागेगा शेर की तरह- रणबीर कपूर
रणबीर कपूर ने बताया कि वो अर्जेंटीना के दिग्गज लियोन मेसी के बहुत बड़े प्रशंसक है और उन्हें लगता है कि उनकी टीम अर्जेंटीना यह कप जीत सकती है l
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Wed, 20 Jun 2018 05:37 PM (IST)
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई l फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर ने कहा कि भारत में फुटबाल ऐसे बब्बर शेर के समान है जो कि अभी सोया हुआ है l वो जागेगा तो अपना रुतबा दिखायेगा l
फिल्म संजू के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने आगे कहा कि हमारे देश में भी फुटबाल लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है लेकिन अभी लोगों सबसे अधिक क्रिकेट का ही जुनून है l उसके बाद हॉकी और कब्बडी का नंबर आता है l रणबीर को यह भी लगता है कि भारत में भी इन सभी के समान फुटबाल के लिए भी स्थान है l उन्होंने कहा कि वह भारत को अगले फुटबाल के विश्वकप में देखना चाहते हैं l भारत के स्टार फुटबाल खिलाड़ी सुनील छेत्री की बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में अभी एक या दो सुनील छेत्री हैं लेकिन भारत को ऐसे 11 छेत्री को जन्म देना होगाl ऐसा होगा तो ही भारत विश्व कप में स्थान पक्का कर पायेगा l हालाँकि उन्हें इस बात का आभास भी है कि भारत अवश्य एक दिन फुटबॉल के विश्वकप में स्थान बना सकता है l
इन दिनों चल रहे फुटबाल विश्वकप के बारे में रणबीर ने कहा कि इस बार वर्ल्ड कप में बहुत उलटफेर हो रहे हैं l जिसके चलते वह उससे बहुत ही आश्चर्यचकित हैं l उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में हुए जर्मनी और मैक्सिको के बीच का मैच भी अद्भुत था l रणबीर कपूर ने बताया कि वो अर्जेंटीना के दिग्गज लियोन मेसी के बहुत बड़े प्रशंसक है और उन्हें लगता है कि उनकी टीम अर्जेंटीना यह कप जीत सकती हैl इस मौके पर रणबीर कपूर ने उनकी फिल्म संजू के बारे में भी बात की l
गौरतलब है कि रणबीर कपूर फिल्म संजू में संजय दत्त की भूमिका निभा रहे हैं और ये फिल्म 29 जून को रिलीज़ हो रही है lयह भी पढ़ें: रणबीर कपूर और अक्षय कुमार बड़े पर्दे पर ‘एक साथ’, ये गोल्डन चांस है