5 साल से इस कामयाबी को तरस रहे हैं रणबीर कपूर, क्या 'संजू' दोहरा पाएगी इतिहास
'यह जवानी है दीवानी' की सबसे बड़ी हाइलाइट थी, दीपिका पादुकोण का फीमेल लीड रोल में आना। ब्रेकअप के बाद दोनों इस फ़िल्म से पर्दे पर साथ लौटे, जिसकी ख़ूब चर्चा हुई।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Sun, 03 Jun 2018 09:09 AM (IST)
मुंबई। रणबीर कपूर इन दिनों संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' को लेकर ख़बरों में छाये हुए हैं। 30 मई को फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद तारीफ़ों का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो थम नहीं रहा। रणबीर का करियर फिलहाल जिस दौर में चल रहा है, उसे देखते हुए उन्हें ऐसी तारीफ़ों के साथ बॉक्स ऑफ़िस सक्सेस की भी बहुत ज़रूरत है। संयोग देखिए, 'संजू' के लिए मिल रही वाह-वाही के बीच उनके करियर की सबसे बड़ी कामयाबी को भी पांच साल पूरे हो गये हैं।
इस कामयाबी का नाम है 'यह जवानी है दीवानी', जो 2013 में 31 मई को रिलीज़ हुई थी। अयान मुखर्जी निर्देशित फ़िल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने मुख्य किरदार निभाये थे, जबकि अादित्य रॉय कपूर, कल्कि कोचलिन और कुणाल रॉय कपूर ने सहयोगी किरदार प्ले किये। 'यह जवानी है दीवानी' ने 19.45 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली थी और ओपनिंग वीकेंड में ही 62.11 करोड़ जमा कर लिये थे। फ़िल्म ने पहले हफ़्ते में 100 करोड़ का पड़ाव पार करते हुए 107.61 करोड़ का बिज़नेस किया था, जबकि 190 करोड़ का लाइफ़टाइम कलेक्शन किया। बॉक्स ऑफ़िस पर सुपर हिट घोषित ये फ़िल्म रणबीर के करियर की सबसे बड़ी सफलता बनी।
'यह जवानी है दीवानी' की कामयाबी में इसके संगीत की भी अहम भूमिका रही। प्रीतम का संगीत फ़िल्म की रिलीज़ से पहले ही सुपर हिट हो गया था। इस फ़िल्म के एक गाने में माधुरी दीक्षित भी रणबीर के साथ थिरकती दिखायी दी थीं। मगर, 'यह जवानी है दीवानी' की सबसे बड़ी हाइलाइट थी, दीपिका पादुकोण का फीमेल लीड रोल में आना। ब्रेकअप के बाद दोनों इस फ़िल्म से पर्दे पर साथ लौटे, जिसकी ख़ूब चर्चा हुई। फ़िल्म रिलीज़ होने के बाद दोनों की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री देखकर ये सोचना भी असंभव था कि इनके बीच ब्रेकअप हुआ होगा। दीपिका और रणबीर की ये दूसरी फ़िल्म थी। पहली बार दोनों 2008 की फ़िल्म 'बचना ऐ हसीनों' में साथ आये थे, जिससे उनके अफेयर की शुरुआत हुई थी।Take your share from this memory box! Tag the special people you saw #YehJawaaniHaiDeewani with 5 years ago & reminisce away!✨#YJHDday #5YearsOfYJHD #RanbirKapoor @deepikapadukone #AdityaRoyKapur @kalkikanmani #AyanMukerji #YJHD pic.twitter.com/qLU4wg35SP
— Dharma Productions (@DharmaMovies) May 31, 2018
बहरहाल, 'यह जवानी है दीवानी' रणबीर के अब तक के करियर का शीर्ष है। इसके बाद पिछले पांच सालों में रणबीर ऐसी कामयाब के लिए तरस गये हैं। 'यह जवानी है दीवानी' के बाद रणबीर ने बैक-टू-बैक 4 फ्लॉप फ़िल्में दीं। 2015 में दीपिका के साथ आयी 'तमाशा' भी फ्लॉप रही। 2016 में करण जौहर निर्देशित 'ऐ दिल है मुश्किल' ने उनके लड़खड़ाते करियर को कुछ संभाला ज़रूर, मगर 2017 में आयी उनकी पहली होम प्रोडक्शन फ़िल्म 'जग्गा जासूस' की असफलता ने सारे किये कराये पर पानी फेर दिया।
अब 'संजू' पर रणबीर की सारी उम्मीदें टिकी हैं। 29 जून को रिलीज़ हो रही, इस बायोपिक को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। रणबीर ने जिस तरह संजय दत्त के किरदार में ख़ुद को ढाला है, वो वाकई तारीफ़ के काबिल है। एक बेहतरीन और बॉक्स ऑफ़िस पर सफल निर्देशक के तौर पर हिरानी की छवि के चलते माना जा रहा है कि 'संजू' रणबीर के लिए गेमचेंजर फ़िल्म बन सकती है। उन्हें वो कामयाबी दिलवा सकती है, जिसकी उन्हें ज़रूरत है और वो हक़दार भी हैं। देखते हैं कि 'संजू', रणबीर के लिए 'यह जवानी है दीवानी' बन पाती है या नहीं!