Move to Jagran APP

Ranbir Kapoor Film Animal: 'जवान' से भी चार कदम आगे होगी रणबीर कपूर की 'एनिमल', फिल्म को लेकर आई बड़ी खबर

Animal रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म एनिमल को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। साउथ स्टार रश्मिका मंदाना के साथ पहली बार रणबीर की जोड़ी देखने को मिलेगी। फैंस फिल्म के टीजर के इंतजार में हैं जो कि कुछ ही दिनों में रिलीज किया जा सकता है। इस बीच फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने मूवी से जुड़ी बड़ी अपडेट दी है।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Wed, 13 Sep 2023 06:00 PM (IST)
Hero Image
File Photo of Ranbir Kapoor from Animal Poster
नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2023 का अब तक का समय हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री के लिए किसी गोल्डन पीरियड से कम नहीं रहा। जितनी भी मूवीज रिलीज हुईं, उनमें एक-दो को छोड़कर बाकी सभी फिल्मों ने हिट का परचम लहरा दिया। जबकि, सितंबर-दिसंबर के बीच कई और फिल्में अभी रिलीज होना बाकी हैं। इन सबमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की 'एनिमल' भी अपकमिंग रिलीज की लिस्ट में है।

टीजर के इंतजार में फैंस

फैंस इस मूवी को देखने के लिए एक्साइटेड हैं। फिल्म पहले 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में मेकर्स ने डेट आगे बढ़ाकर इसे एक दिसंबर को रिलीज करने का एलान किया। अब फैंस टीजर के इंतजार में है। दावा किया जा रहा है रणबीर के बर्थ डे (28 सितंबर) को टीजर का एलान किया जा सकता है। बहरहाल, फिल्म की रिलीज डेट को क्यों किया गया, इसका खुलासा प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने किया है।

इस वजह से पोस्टपोन हुई 'एनिमल'

इंडिया टुडे संग बातचीत में भूषण कुमार ने बताया कि फिल्म की रिलीड डेट में अब कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। 'एनिमल' में कुछ काम बाकी था, जिस वजह से इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ी।''

'जवान' की तरह प्रमोट होगी 'एनिमल'?

भूषण कुमार ने कहा ''अगर आप जवान फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखें, तो तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अच्छा रिस्पांस मिला, जो कि साउथ मार्किट है। मेरे डायरेक्टर, एक्टर्स और हीरोइन साउथ से हैं। 'एनिमल' पैन-इंडिया फिल्म है, तो हम इसे कई भाषाओं में प्रमोट करने के बारे में सोच रहे हैं, जो कि सिर्फ अलग-अलग भाषाओं में डबिंग तक सीमित नहीं है। हम इसे 'जवान' की तरह हर जगह प्रमोट करना चाहते हैं।''

फिल्म में होंगे 8 गाने

उन्होंने ये भी बताया कि 'एनिमल' म्यूजिकल फिल्म है, जिसमें कुल 8 गाने हैं। सभी को तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में डब करने में समय लगेगा। इसलिए भी फिल्म को दिसंबर तक पोस्टपोन कर दी गई।

'एनिमल' की स्टार कास्ट

संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, तृप्ती दिमरी और सौरभ शुक्ला जैसे टैलेंटेड एक्टर्स होंगे।