Sourav Ganguly की बायोपिक में रणबीर कपूर बनेंगे लीड एक्टर? क्रिकेटर ने फिल्म को लेकर शेयर की अपडेट
Sourav Ganguly Biopic Update सौरव गांगुली की बायोपिक पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल निभाने वाले हैं। वहीं अब सौरव गांगुली ने खुद अपडेट शेयर की है।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Fri, 24 Feb 2023 05:07 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Sourav Ganguly Biopic Update: एमएस धोनी और कपिल देव के बाद अब भारतीय बल्लेबाज सौरव गांगुली की बायोपिक आ रही है। साल 2021 में पूर्व क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की थी कि उनकी बायोपिक आ रही है, जिसे लव रंजन के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया जाएगा। अब उनकी बायोपिक को लेकर अपडेट सामने आई है।
रणबीर कपूर प्ले करेंगे लीड रोल ?
दरअसल, सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर हाल ही में खबरें सामने आई थी कि फिल्म में लीड रोल रणबीर कपूर निभाने वाले हैं, जो सिर्फ अफवाह साबित हुई। अपनी बायोपिक को लेकर उड़ रही इन खबरों का खंडन खुद सौरव गांगुली ने किया है।
सौरव गांगुली ने किया खंडन
रणबीर कपूर को लेकर सामने आई इस खबर पर रिएक्ट करते हुए ईटाइम्स के साथ सौरव गांगुली ने बातचीत की। उन्होंने कहा, 'अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं किया गया है। मुझे उम्मीद है कि मीटिंग के बाद मैं कुछ अच्छी खबर जरुर शेयर करूंगा।'फिल्म को लेकर सामने आई थी खबर
बायोपिक को लेकर कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि रणबीर कपूर जल्द फिल्म की शूटिंग शुरु करने वाले हैं। शूटिंग से पहले वो कोलकाता रवाना होंगे, जहां वो आइकोनिक ईडन गार्डन, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल और सौरव गांगुली के घर भी जाएंगे। फिल्म को लेकर यह भी कहा जा रहा था ये एक बड़े बजट की फिल्म होगी।
बायोपिक में अभी लगेगा वक्त
बायोपिक की अपडेट को लेकर फिल्म के को-प्रोड्यूसर अंकुर गर्ग से भी बात की गई। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो इस वक्त शेयर करने के लिए कोई अपडेट नहीं है। बायोपिक चार प्रोजेक्ट्स का हिस्सा है, जब बाकी फिल्में रिलीज हो जाएंगी तब बायोपिक पर काम शुरू होगा। अभी के लिए कास्टिंग को लेकर भी हमने बात नहीं की है।'डोना गांगुली ने किया रिएक्ट
सौरव गांगुल की पत्नी डोना गांगुली ने भी बायोपिक को लेकर बात की। उन्होंने फिल्म को लेकर सामने आ रही खबरों पर कहा, 'मैं स्योर नहीं हूं, मुझे अभी कुछ पता भी नहीं है, जो भी खबरें सामने आ रही है वो प्रीमेच्योर है।'