पॉलिटिक्स के बारे में क्या सोचते हैं रणबीर कपूर, बताया- पीएम मोदी की किस बात ने किया सबसे ज्यादा प्रभावित?
Ranbir Kapoor ने साल 2010 में राजनेता का किरदार निभाया था। फिल्म राजनीति में रणबीर की भूमिका को काफी पसंद किया गया था लेकिन रियल लाइफ में राजनीति के प्रति उनकी क्या सोच है इस बारे में उन्होंने हाल ही में खुलासा किया है। न केवल उन्होंने राजनीति के प्रति अपनी सोच के बारे में बात की बल्कि पीएम मोदी संग मीटिंग का किस्सा भी शेयर किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी जगत में ऐसे कई सितारे हैं, जिनकी दिलचस्पी अभिनय के अलावा राजनीति में भी है। कंगना रनौत समेत कई सितारों ने राजनीति में भी कदम रखा है और कुछ राजनीति से जुड़े मुद्दों पर खुलकर राय रखते हैं। हाल ही में, रणबीर कपूर ने बताया है कि वह राजनीति के बारे में क्या सोचते हैं।
पॉलिटिक्स के बारे में रणबीर की सोच
रणबीर कपूर ने एक हालिया इंटरव्यू में राजनीति के बारे में खुलकर बात की है। निखिल कामथ संग इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि वह पॉलिटिक्स के बारे में क्या सोचते हैं। तब रणबीर कपूर ने कहा, "मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता है।" इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के दिनों को याद किया।
पीएम मोदी संग मीटिंग को किया याद
पीएम मोदी के बारे में बात करते हुए रणबीर ने कहा, "जब मैं चार-पांच साल पहले दूसरे यंग एक्टर्स और डायरेक्टर्स के साथ पहली बार हमारे प्रधानमंत्री से मिलने गया था, बिल्कुल आप उन्हें टेलीविजन पर देखते हैं, आप देखते हैं कि वे कैसे बात करते हैं। वह एक अच्छे स्पीकर हैं, लेकिन मुझे वह पल याद है, जब हम बैठे थे और वह अंदर आये। उनमें एक मैग्नेटिक चार्म था।"यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor को जिस चीज से होती थी तकलीफ, उसे बदल रहीं Alia Bhatt, कहा- 'यह आसान नहीं होता'
Photo Credit- PM Narendra Modi X