Move to Jagran APP

Randeep Hooda: 'कमरे में खुद को बंद कर लेता था...', क्यों अक्षय कुमार बने रणदीप हुड्डा के डिप्रेशन की वजह?

Randeep Hooda Depression रणदीप हुड्डा हिंदी सिनेमा के उम्दा कलाकार हैं। उन्होंने जितनी भूमिका निभाई है उसमें जान फूंक दी है। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में स्वतंत्र वीर सावरकर एक्टर ने खुलासा किया है कि एक फिल्म के डिब्बाबंद होने की वजह से वह डिप्रेशन में चले गए थे और इसकी वजह अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी थी। जानिए इसकी वजह।

By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariPublished: Sat, 30 Sep 2023 03:28 PM (IST)Updated: Sat, 30 Sep 2023 03:28 PM (IST)
Randeep Hooda का डिप्रेशन पर छलका दर्द। Photo- Instagram

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Randeep Hooda Depression: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में से हैं, जो फिल्मों में हमेशा ही एक अलग तरह के किरदार को जीना पसंद करते हैं। एक बार उन्होंने एक फिल्म के लिए तीन साल लगा दिए, लेकिन दुर्भाग्य से मूवी रिलीज नहीं हो पाई और वह डिप्रेशन में चले गए। इसकी वजह कहीं न कहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी थे।

रणदीप हुड्डा ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि एक फिल्म की वजह से वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। ये फिल्म थी राजकुमार संतोषी की फिल्म 'बैटल ऑफ सारागढ़ी'। 'केसरी' की वजह से 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' कभी रिलीज नहीं हो पाई और रणदीप को गहरा झटका लगा था। 

क्यों डिप्रेशन में चले थे रणदीप हुड्डा?

दरअसल, साल 2016 में राजकुमार संतोषी ने फिल्म 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' की अनाउंसमेंट की थी। फिल्म में रणदीप हुड्डा लीड रोल में थे। वह ईशर सिंह का किरदार निभाने वाले थे। फिल्म की तैयारी में उन्हें तीन साल का वक्त लगा और उन्होंने अपनी दाढ़ी भी बढ़ा ली थी। इस किरदार को जीने के लिए रणदीप ने दिन-रात एक कर दिया, लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले ही डिब्बाबंद हो गई, वजह थी अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी'।

View this post on Instagram

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)

'बैटल ऑफ सारागढ़ी' और 'केसरी' की कहानी सेम थी। साल 2018 में 'केसरी' की अनाउंसमेंट हुई और मार्च 2019 में इसे रिलीज किया गया। 'केसरी' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। 2019 में ही 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' को भी रिलीज किया जाना था, लेकिन 'केसरी' के चलते फिल्म को रिलीज नहीं किया गया। 

धोखे से टूट गए थे रणदीप हुड्डा

Mashable India के साथ बातचीत में रणदीप हुड्डा ने खुलासा किया कि वह इस चीज से इतना टूट गए थे कि वह खुद को कमरे में बंद कर देते थे। वह अंधकार में चले गए थे और लो फील करते थे। बकौल एक्टर,

मैं इससे बहुत प्रभावित हुआ था। मेरे माता-पिता मुझे अकेला नहीं छोड़ते थे। उनसे भागने के लिए मैं खुद को कमरे में बंद कर लेता था। इस डर से कि कहीं वे मेरी दाढ़ी न काट दें। फिर मैंने फैसला किया कि मैं अपने साथ कभी भी ऐसा नहीं होने दूंगा।

रणदीप हुड्डा ने ये भी बताया कि इस फिल्म के चलते उन्होंने तीन साल तक कोई और फिल्म साइन नहीं की, क्योंकि वह दाढ़ी नहीं काट सकते थे। जल्द ही एक्टर 'स्वतंत्र वीर सावरकर' फिल्म में नजर आएंगे। उन्होंने इसकी शूटिंग पूरी कर ली है।

यह भी पढ़ें- नीतू कपूर की लाडली Riddhima को आई पिता की याद, सोशल मीडिया पर शेयर की Rishi Kapoor की अनदेखी तस्वीर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.