Independence Day 2023: रगों में देशभक्ति का जुनून भरती हैं ये बॉलीवुड फिल्में, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें
Independence Day Special 2023 हमारे देश का आजादी का खास पर्व बेहद नजदीक आ गया है। हर तरफ स्वतंत्रता दिवस को मद्देनजर रखते हुए स्पेशल तैयारियां और सजावटें चल रही हैं। ऐसे में आप इस 15 अगस्त को स्पेशल बना सकते हैं। देशभक्ति पर आधारित फिल्में देखकर आप वीर जवानों को याद कर सकते हैं। इन फिल्मों को देखने के लिए आप अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Mon, 14 Aug 2023 01:30 PM (IST)
नई दिल्ली जेएनएन। Independence Day 2023: भारत देश की आजादी का दिन यानी 15 अगस्त के शुभ अवसर पर देश का हर नागरिक देशभक्ति के रंग में खोया हुआ रहता है। इस साल हम 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं। हिंदी सिनेमा में काफी लंबे समय से स्वतंत्रता दिवस की कहानी बताती फिल्में बनती रही हैं। हिंदी सिनेमा ने अपनी फिल्मों के जरिए स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों के बलिदान और पराक्रम की कहानियों को दर्शेकों तक पहुंचाया है।
ऐसे में हम आपके लिए देशभक्ति से भरी हुईं कुछ शानदार फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप आजादी के इस खास मौके पर अपने परिवार के संग बैठकर देख सकते हैं। इन फिल्मों को देखने के बाद आपके मन में देश के लिए प्यार उमड़ पड़ेगा। ये फिल्में हर शख्स के दिल में देशभक्ति की भावना को जगा देती हैं। देशभक्ति की अनोखी मिसाल कायम करती यह सभी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं, जिनका लुत्फ आप घर बैठकर उठा सकते हैं।
द लीजेंड ऑफ भगत सिंह
इस देश भक्ति से भरी फिल्म में राजकुमार संतोषी ने भारत के उन युवा स्वतंत्रता सेनानियों जैसे भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की कहानी की को पर्दे पर शानदार तरह से दिखाया है। इस फिल्म को देखने के बाद आपकी आंखे नम हो जाएंगी।फिल्म में अजय देवगन ने भगत सिंह का किरदार निभाया था, यह फिल्म आज भी लोगों की आंखे नम कर देती है और उनके दिलों में देश प्रेम की भावना को भी पैदा कर देती है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
सरदार उधम
भारत की आजादी के इतिहास में कई ऐसे नायक हुए हैं, जिन्होंने देश की आजादी में अहम योगदान दिया। हर क्रांतिकारी की अपनी अहमियत है लेकिन कुछ क्रांतिकारी ऐसे हैं, जो कई मायनों में बेहद खास हैं। ऐसे ही क्रांतिकारी थे सरदार उधम सिंह।
शूरजीत सरकार के निर्देशन में बनी सरदार उधम सिंह फिल्म साल 1919 में अमृतसर में जलियांवाला बाग हत्याकांड करने वाले जनरल डायर की हत्या पर आधारित है। एक्टर विक्की कौशल ने फिल्म में सरदार उधम सिंह का किरदार निभाया था। आप यह फिल्म भी अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है।