Rani Chatterjee को परेशान करने वाले शख्स के खिलाफ हुई एफआईआर, भोजपुरी एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपनी जिंदगी से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया। रानी ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि वो डिप्रेशन से गुजर रही हैं।
By Nazneen AhmedEdited By: Updated: Tue, 07 Jul 2020 12:37 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपनी जिंदगी से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया। रानी ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि वो डिप्रेशन से गुजर रही हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि अब उनमें हिम्मत नहीं बची है और वो आत्महत्या कर लेंगी। रानी ने अपने पोस्ट में मुंबई पुलिस को टैग भी किया था, साथ ही कहा था कि अगर उन्हें कुछ हो गया तो उसका जिम्मेदार सिर्फ वो शख्स होगा जिसकी वजह से परेशान थीं।
रानी चटर्जी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था मुंबई पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस ने इस शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस बात की जानकारी भी रानी ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए ही दी है। अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस का शुक्रियाअदा किया है। रानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसके साथ उन्होंने लिखा, ‘मुंबई पुलिस थैंक्यू सो मच.. एफआईआर दर्ज.... मैं लडूंगी’। इससे पहले रानी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने सभी लोगों को शुक्रिया कहा था जिन्होंने उनका सपोर्ट किया।
View this post on Instagram
रानी चटर्ची ने क्या लिखा था पोस्ट : रानी चटर्जी ने लिखा, 'मैं बहुत ज़्यादा डिस्टर्ब हो चुकी हूं अक्सर मैं स्ट्रॉन्ग बने रहने की और पॉजिटिव बने रहने की बात करती हूं पर अब और नहीं हो पा रहा है ये आदमी कई सालों से मेरे बारे में ना जाने कितनी गंदी-गंदी बाते फेसबुक पर लिख रहा है मैंने बहुत इग्नोर करने की कोशश की मैंने कई लोगों से बात की पर सबने कहा कि इग्नोर करो पर मैं भी तो इंसान हूं मैं मोटी हूं मैं बुढ़िया हूं या में कोई काम करती हूं तो ये इतनी भद्दी बाते लिखता है लोग मुझे ये सब भेजते है और कहते है इग्नोर करो अब नहीं हो सकता इग्नोर।'
View this post on Instagram