Rani Mukerji Birthday: इस शख्स के कहने पर रानी मुखर्जी ने रखा था एक्टिंग की दुनिया में कदम, फिर दिखाया पर्दे पर अपना दम
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने साल 1996 में बंगाली फिल्म बियेर फूल से अपने करियर की शुरुआत की थी जिसका निर्देशन रानी के पिता राम मुखर्जी ने किया था । इसके बाद अभिनेत्री ने बॉलीवुड फिल्मों की ओर अपना रुख किया और साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म राजा की आएगी बारात में रानी ने हिंदी डेब्यू किया ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की मर्दानी यानी रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने पर्दे पर एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। अभिनेत्री ने रोमांटिक रोल से लेकर 20 साल की उम्र में मां का भी किरदार निभाया है और उनके इस रोल को लोगों ने खूब सराहना भी की।
अभिनेत्री ने साल 1996 में बंगाली फिल्म बियेर फूल से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसका निर्देशन रानी के पिता राम मुखर्जी ने किया था। इसके बाद अभिनेत्री ने बॉलीवुड फिल्मों की ओर अपना रुख किया। साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'राजा की आएगी बारात' में रानी नजर आई।
आज एक्ट्रेस को इस इंडस्ट्री में 27 साल हो चुके हैं, लेकिन बहुत कम लोग अभिनेत्री की इस बात से वाकिफ होंगे कि वह फिल्मों में काम करना नहीं चाहती थी। इस रास्ते को उन्होंने अपनी मर्जी से नहीं बल्कि किसी के कहने पर अपनाया था। आइए जानते हैं रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) को एक्टिंग के लिए किसने प्रेरित किया था।
यह भी पढ़ें- Rani Mukerji ने 'ब्लैक' की 19वीं एनिवर्सरी पर की खुलकर बात, बोलीं- फिल्म ने छोड़ा गहरा प्रभाव
किसके कहने पर फिल्मों में आईं रानी मुखर्जी?
एक्टिंग की दुनिया में सालों बिताने के बाद रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने क्यों और किसके कहने पर एक्टिंग में कदम रखा। उन्होंने बताया कि, 'जब मैं बड़ी हुई तो मुझे एक ऑफर मिला। उन दिनों मेरी मां ने बहुत प्यार से मुझसे कहा कि इसे ट्राई करो, अगर सही नहीं रहा तो तुम फिर से पढ़ाई कर सकती हो।शायद उन दिनों मुझे बिल्कुल भी अहसास नहीं हुआ कि मेरे परिवार को आर्थिक मदद की जरूरत थी, लेकिन मैंने इस बारे में इतना नहीं सोचा था। कोई भी बच्चा यह नहीं सोचता कि उसके पेरेंट्स अच्छा नहीं कर रहे हैं। मुझे बहुत खुशी है कि उन्होंने ऐसा किया, क्योंकि मैं वास्तव में आज अपने प्रोफेशन से बहुत प्यार करती हूं'। बता दें, रानी वकील या फिर इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहती थी।