22 साल से रानी मुखर्जी इस परेशानी से जूझ रही हैं, अब हुआ खुलासा!
रानी कहती हैं कि उन्हें लगता है कि यह उनकी अब कोई कमजोरी नहीं है। वह इन सबसे डील करना अच्छी तरह से जानती हैं। रानी मुखर्जी की फ़िल्म हिचकी अगले साल रिलीज़ होगी।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Wed, 13 Dec 2017 07:11 AM (IST)
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। रानी मुखर्जी हिंदी सिनेमा की नामचीन अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। जल्द ही वह फ़िल्म हिचकी में नज़र आने जा रही हैं। इस फ़िल्म में रानी का किरदार स्टैमरिंग करता दिखायी देगा। दिलचस्प पहलू ये है कि रानी का ये किरदार उनकी रियल लाइफ़ से जुड़ा है।
रानी ने एक बातचीत में ये स्वीकार किया है कि वह ख़ुद अपनी ज़िंदगी में स्टैमरिंग को लेकर कांशस थीं। रानी कहती हैं कि मैंने अपने हकलाने वाली समस्या पर अब काबू पा लिया है। यही वजह है कि किसी को भी इस बारे में जानकारी नहीं है कि मुझे पिछले 22 सालों से यह परेशानी रही है। यहां तक कि मेरी टीम को इस बारे में कई सालों तक जानकारी नहीं थी। वजह यह रही कि मैंने इस पर काम किया और सामने वाले व्यक्ति मुझे पकड़ नहीं सकते कि मैं इस परेशानी में हूं। रानी कहती हैं कि उन्हें लगता है कि यह उनकी अब कोई कमजोरी नहीं है। वह इन सबसे डील करना अच्छी तरह से जानती हैं। रानी मुखर्जी की फ़िल्म हिचकी अगले साल रिलीज़ होगी।यह भी पढ़ें: अनुष्का के लिए कोहली का ये विराट फ़ैसला जीत लेगा सभी का दिल
शूटिंग के दौरान इसीलिए रानी अपनी लाइंस की पूरी जानकारी रखती हैं और इस बात का ख्याल रखती हैं कि कहां पॉज़ लेना है। रानी कहती हैं, ''मैंने हमेशा पॉजिटिव साइड देखने की कोशिश की है।'' बताते चलें कि कुछ वक़्त पहले ही रानी के पिता राम मुखर्जी का देहांत हो गया था, जो रानी के लिए शॉकिंग था। मगर इससे निपटने के लिए रानी बेटी आदिरा का सहारा लेती हैं। रानी कहती हैं, ''मुझे आदिरा को खुश होते देखकर भी काफी खुशी मिलती है और अपने पिता को खोने के बाद सिर्फ इसी वजह से मैं अपने डिप्रेशन से डील कर पा रही हूं।"