Sindoor Khela: मां दुर्गा के रंग में रंगी नजर आईं Rani Mukherjee और Tanishaa, जमकर खेला सिंदूर, देखें वीडियो
Rani Mukherjee Sindoor Khela Video बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) ने सिंदूर खेला जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस मौके पर रानी और तनीषा मुखर्जी पारंपरिक बंगाली परिधान में नजर आई।
By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Tue, 24 Oct 2023 09:32 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rani Mukherjee Sindoor Khela Video: 15 अक्टूबर से शुरू हुई शारदीय नवरात्रि का समापन हो चुका है और आज पूरे देश में दशहरा का त्योहार मनाया गया। शारदीय नवरात्रि के दसवें दिन मां दुर्गा की विदाई हुई।
इस मौके पर मुखर्जी परिवार के नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल सिंदूर खेला गया। बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) ने सिंदूर खेला, जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
यह भी पढ़ें- Rani Mukerji ने दुर्गा पूजा में तनीषा मुखर्जी के साथ किया धुनुची डांस, खूबसूरत वीडियो हुआ वायरल
रानी मुखर्जी ने खेला सिंदूर
विजयादशमी के अवसर पर मुंबई के दुर्गा पंडाल में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) , तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) समेत कई सेलेब्स में मां दुर्गा को विदाई दी और अपने बंगाली रीति-रिवाजों के साथ सिंदूर की होली खेली। इस मौके पर रानी और तनीषा मुखर्जी पारंपरिक बंगाली परिधान में नजर आई।
रानी मुखर्जी का डांस
इस दौरान एक्ट्रेस ने न सिर्फ सिन्दूर खेला बल्कि ढाक की धुन पर डांस भी किया। रानी ब्राउन कलर और गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी में खूबसूरत नजर आईं। अपने इस लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए उन्होंने अपने बालों को खुला रखा और माथे पर लाल बिंदी, कानों में सोने की बालियां और गले में गोल्ड का नेकपीस पहना था।यह भी पढ़ें- Viral Video: दुर्गा पूजा पंडाल में साथ दिखीं Rani Mukerji और Kajol, फैंस बोले- राहुल कहां है?
इशिता दत्ता और वत्सल सेठ
इस मौके पर इशिता दत्ता (Ishita Dutta) और एक्टर वत्सल सेठ (Vatsal Sheth) भी दुर्गा पंडाल में सिंदूर खेला में शामिल हुए। इस दौरान एक्ट्रेस रेड और व्हाइट कलर की बंगाली साड़ी में नजर आई।तो वहीं वत्सल ब्लू कलर के कुर्ते पजामे में नजर आए। दोनों ने चेहरे पर सिंदूर लगा नजर आ रहा है। मां बनने के बाद इशिता ने पहली बार सिंदूर खेला है जो उनके लिए बेहद खास रहा।