Box Office: रिकॉर्डतोड़ सिंबा की जारी है अच्छी कमाई, 250 करोड़ अब इतने पास
रणवीर सिंह की इस फिल्म को बनाने में करीब 85 करोड़ रूपये की लागत आई है, जिसमें प्रचार का खर्च भी शामिल है।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Thu, 17 Jan 2019 12:13 PM (IST)
मुंबई। रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के 19 दिनों में 230 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है l
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिंबा ने अपनी रिलीज़ के 19 वें दिन यानि इस मंगलवार को दो करोड़ 29 लाख रूपये का कलेक्शन किया जिससे कुल कमाई अब 230 करोड़ रूपये हो गई l फिल्म सिंबा को अब ब्लॉकबस्टर फिल्म की श्रेणी में शामिल कर लिया गया है l उम्मीद की जा रही है इस ये हफ्ता पूरा करने के साथ फिल्म 235 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी l सिंबा ने 20 करोड़ 72 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी और पहले वीकेंड में 75 करोड़ 11 लाख रूपये का बिज़नेस किया। फिर पहले हफ़्ते में 150 करोड़ 81 लाख रूपये और दूसरे वीकेंड में 39 करोड़ 83 लाख रूपये का कलेक्शन किया l वैसे सिंबा के कलेक्शन में उरी सर्जिकल स्ट्राइक ने सेंध लगाई है, जो बेहतरीन कमाई कर रही है।
सिंबा, संग्राम भालेराव नाम के एक घूसखोर पुलिसवाले की कहानी है जो शहर के डॉन के साथ मिलकर काम करता है। लेकिन एक दिन जब उसकी मुंहबोली बहन के साथ रेप हो जाता है तो उसका खून खौल उठता है। सिंबा, तेलुगु फिल्म टेम्पर का हिंदी रिमेक है। टेम्पर में जूनियर एनटीआर ने लीड रोल निभाया था। रणवीर सिंह की इस फिल्म को बनाने में करीब 85 करोड़ रूपये की लागत आई है, जिसमें प्रचार का खर्च भी शामिल है। सिंबा की ओपनिंग 4020 स्क्रीन्स में और ओवरसीज़ के 963 स्क्रीन्स में हुई थी।
यह भी पढ़ें: Box Office पर उरी...की बमबारी, 5वें दिन की कमाई जानकर चौंक जाएंगे