Ranveer Singh Nude Photoshoot: रणवीर सिंह का पुलिस के सामने खुलासा, कहा- मेरी न्यूड तस्वीरों के साथ हुई छेड़छाड़
Ranveer Singh Nude Photoshoot रणवीर सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी न्यूड तस्वीरें शेयर कीं जिसके बाद अश्लीलता फैलाने के आरोप में उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई। अब एक्टर ने मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में बड़ा खुलासा किया है।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Thu, 15 Sep 2022 10:41 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन।Ranveer Singh Nude Photoshoot: एक अमेरिकी मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करने वाले रणवीर सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले दिनों रणवीर सिंह के खिलाफ मुंबई के चेंबूर में अश्लीलता फैलाने और लोगों की भावनाओं को आहत के आरोप में FIR भी दर्ज हो चुकी है। इसी केस में रणवीर ने मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। अपने बयान में रणवीर ने कहा कि उनकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है।
Nude photoshoot controversy | Mumbai Police recorded the statement of actor Ranveer Singh in the nude photoshoot case on Aug 29. As per information accessed now, the actor in his statement has claimed that someone has tampered with and morphed one of the photos of the actor. https://t.co/7rtuPiL9Mh
— ANI (@ANI) September 15, 2022
रणवीर सिंह का बड़ा खुलासाएएनआई के मुताबिक रणवीर सिंह ने 29 अगस्त को मुंबई पुलिस को दिए गए बयान में कहा कि जिस तस्वीर में उसके प्राइवेट पार्ट्स कथित रूप से दिखाई दे रहे थे और जिसके आधार पर उसके खिलाफ शिकायत की गई थी, उसके साथ छेड़छाड़ की गई है। अभिनेता ने दावा किया है कि यह तस्वीर उन सात तस्वीरों में से नहीं थी जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थी।
एक्टर बोले मॉर्फ्ड है वो तस्वीरइंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि जिस तस्वीर के आधार पर केस फाइल किया गया है वो तस्वीर उनमें से नहीं है जो सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी क्योंकि उन्होंने अपनी तस्वीरों में अंडरवियर पहना हुआ था। इसलिए प्राइवेट पार्ट्स दिखने की कोई गुंजाइश ही नहीं। जिस तस्वीर को आधार बनाया गया है वो मॉर्फ्ड हैं।
अश्लीलता के आरोप में दर्ज हुई थी FIRरणवीर सिंह ने पुलिस को फोटोशूट की सारी तस्वीरें सौंप दी है। साथ ही पुलिस ने एक्टर का इंस्टाग्राम भी चेक किया है पर उन्हें वो तस्वीर नहीं दिखाई दी जिसको आधार बनाकर शिकायत दर्ज कराई गई है। बता दें कि पिछले महीने चेंबूर पुलिस स्टेशन में रणवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। शिकायत में दावा किया गया है, 'अभिनेता ने अपनी न्यूड तस्वीरों से महिलाओं की भावनाओं को आहत किया है समाज में अश्लीलता को बढ़ावा दिया है।
यह भी पढ़ें
Bigg Boss 16: सलमान खान के शो में अब होगी 'गंदी बात', OTT की ये बोल्ड एक्ट्रेस 'बिग बॉस' के घर में मचाएंगी तबाही