'मुंबई के 5 स्टार हॉल से बेहतर', वाराणसी में Ranveer Singh-Kriti Sanon का रैम्प वॉक, देखें गंगा किनारे का ये वीडियो
आधुनिकता और परंपरा को दिखाती काशी में बॉलीवुड स्टार्स रणवीर सिंह और कृति सेनन ने रैम्प वॉक कर फैशन शो का जलवा बिखेरा। पारंपरिक परिधानों को पहन दोनों एक्टर्स ने गंगा किनारे फैशन शो में वहां की सांस्कृतिक धरोहर की झलक दिखाई। रणवीर ने वाराणसी में किए रैम्प वॉक को मुंबई के फाइव स्टार हॉल से बेहतर बताया। वहीं कृति ने यहां की विरासत को लेकर बड़ी बात कही।
काशी में रणवीर-कृति का रैम्प वॉक
आउटफिट्स में दिखा बनारसी कारीगरी का टैलेंट
रणवीर सिंह ने ब्राउन कलर का बनारसी ब्रोकेड पहन बनारसी कल्चर को रिप्रेजेंट किया। वहीं, कृति सेनन ने महरून कलर की घाघरा चोली पहनी। यह एक तरह का ब्राइडल आउटफिट है, लेकिन इसे सिंपल तरीके से तैयार किया गया ताकि कपड़े में काशी की झलक बरकरार है। इन आउटफिट्स को तैयार करने में छह महीने का समय लग गया।#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: Actress Kriti Sanon walks the ramp in the fashion show curated by Indian Fashion Designer Manish Malhotra on the theme 'Banarasi Saree- A tapestry of Indian culture & Craftsmen'. (14.04) pic.twitter.com/DyNNqcPKoR
— ANI (@ANI) April 14, 2024
'मुंबई के 5 स्टार हॉल से बेहतर'
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: On Indian Fashion Designer Manish Malhotra's fashion show on the theme 'Banarasi Saree- A tapestry of Indian culture & Craftsmen', Actor Ranveer Singh says, "... The event was amazing. I was talking to the other models backstage that we have… pic.twitter.com/nwNNbvWkcP
— ANI (@ANI) April 14, 2024
'विकास और विरासत का उदाहरण है काशी'
'क्रू' की कृति सेनन ने भी वाराणसी में रैम्प वॉक करने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से हाथ का बना कुछ ऐसा पहनना चाहती थीं, जो हमारे कल्चर को रिप्रेजेंट करता हो...बनारसी साड़ी के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि बुनकर अपने आप में एक ही तरह की साड़ी बनाते हैं। एक पीस को बुनने में कई दिन लगते हैं...ऐसी कारीगरी के बारे में दुनियाभर के लोगों को पता होना चाहिए। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर मुझे खुशी है। काशी विकास और विरासत का अच्छा उदाहरण है।''#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: On Indian Fashion Designer Manish Malhotra's fashion show on the theme 'Banarasi Saree- A tapestry of Indian culture & Craftsmen', actress Kriti Sanon says, "I always wanted to wear something handwoven which is symbolic of our heritage and… pic.twitter.com/51FMWFsOFC
— ANI (@ANI) April 14, 2024