Move to Jagran APP

Ranveer Singh ने माना 'Gully Boy' के बाद Rap म्यूजिक बन रहा है भारतीय संस्कृति का हिस्सा

Ranveer Singh जल्द फिल्म ’83’ में नजर आएंगेl

By Rupesh KumarEdited By: Updated: Wed, 21 Aug 2019 09:58 PM (IST)
Ranveer Singh ने माना 'Gully Boy' के बाद Rap म्यूजिक बन रहा है भारतीय संस्कृति का हिस्सा
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की हाल ही में फिल्म गली बॉय (Gully Boy) आई थीl इस फिल्म में रणवीर सिंह ने गली रैपर की भूमिका निभाई थीl जो आगे चलकर बड़ा नाम कमाता हैंl

अब एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने माना है कि रैप संगीत (Rap) अब भारतीय संस्कृति का हिस्सा बन रहा हैंl

 

View this post on Instagram

On my special day, here’s presenting THE HARYANA HURRICANE 🌪 KAPIL DEV 🏏🏆 @83thefilm @kabirkhankk @deepikapadukone @mantenamadhu @sarkarshibasish @vishnuinduri @reliance.entertainment @fuhsephantom @nadiadwalagrandson

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

इस बारे में बताते हुए रणवीर सिंह ने कहा, ‘हिन्दुस्तानी रैप या हिप हॉप का समय आ गया है और यह भारत के संगीत परिप्रेक्ष्य के लिए एक शानदार धमाका हैl यह भारत के युवाओं को भी बड़ी तेजी से अपनी ओर आकर्षित कर रहा हैंl हिंदुस्तानी रैप अब छुपा हुआ संगीत नहीं रहा बल्कि यह युवाओं की भाषा बन गया हैंl'

रणवीर सिंह ने आगे कहा, ‘अब जमाना बदल गया है और युवां हिप-हॉप जैसे संगीत को पसंद कर रहे है और इसे लंबे समय तक नजर अंदाज नहीं किया जा सकेगाl’ रणवीर सिंह ने आगे यह भी कहा, ‘मैं इंडस्ट्री लीडर के साथ-साथ चैम्पियन भी बनना चाहता हूंl हिंदी सिनेमा और हिंदी फिल्म उद्योग प्रतिदिन बड़ा बनना चाहिएl इस उद्योग और हिंदी सिनेमा को और बड़ा और अच्छा बनाने में मैं कोई योगदान दे पाया तो यह मेरे लिए सम्मान की बात होगीl'

यह भी पढ़ें: Rishi Kapoor ने माना इस दिन हो सकती है वतन वापसी, अमेरिका में करा रहे है इलाज

रणवीर सिंह जल्द फिल्म ’83’ में नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण की भी अहम भूमिका हैंl यह फिल्म भारत द्वारा 1983 में जीते गए क्रिकेट विश्वकप पर आधारित हैंl इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैंl 

फोटो क्रेडिट - रणवीर सिंह instagram