सिर्फ रणवीर सिंह नहीं! ये सेलेब्स भी सीक्वल में दूसरे कलाकार को कर चुके हैं रिप्लेस, ये रही लिस्ट
Celebs Replaced In Franchises मौजूदा समय में फिल्मों के सीक्वल बनाने को दौर चल रहा है। कई फिल्मों की फ्रैंचाइजी में ये देखा गया है कि उस फिल्म के पिछले कलाकार को कोई दूसरा एक्टर आगे रिप्लेस कर देता है. इस लेख में हम आपको उन फिल्मी सितारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने सीक्वल में एक दूसरे को रिप्लेस किया है।
By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Sat, 12 Aug 2023 02:43 PM (IST)
नई दिल्ली जेएनएन: बीते समय से ये देखा जा रहा है कि हिंदी सिनेमा फिल्मों के सीक्वल बनाने को लेकर ज्यादा एक्साइडेट रहता है। ज्यादातर मेकर्स अपनी सफल फिल्मों को दो भागों में विभाजित कर ऑडियंस के लिए एंटरटेनमेंट का एक नया जरिया तलाश रहे हैं। कई फिल्में ऐसी रही हैं, जिनमें पहले और तीसरे भाग तक स्टार कास्ट एक जैसी रही है।
लेकिन अब फ्रैंचाइजी या सीक्वल में कई लीड एक्टर और एक्ट्रेस के बदलाव का ट्रेंड भी शुरू हो गया है। इस लेख में हम उन कलाकारों के बारे में आपको बताने जा रहे , जिन्होंने सीक्वल वाली फिल्म में उसके लीड रोल एक्टर और एक्ट्रेस को रिप्लेस किया है।
सलमान खान-सैफ अली खान (रेस-3)
डायरेक्टर अब्बास-मस्तान की सफल फ्रैंचाइजी रेस के पहले दो भागों में सैफ अली खान ने लीड रोल प्ले किया था। रेस के दोनों पार्ट काफी शानदार साबित हुए। लेकिन साल 2018 में रेस की पूरी कहानी पलट गई। फिल्म के डायरेक्शन की कमान रेमो डीसूजा के हाथों में आ गई।सिर्फ इतना ही नहीं इस रेस-3 पूरी स्टार कास्ट नई रही, जिसमें सलमान खान और बॉबी देओल की एंट्री हुई। सलमान ने इस रेस के तीसरे भाग में सैफ को रिप्लेस किया। आलम ये रहा है कि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
शाह रुख खान- रणवीर सिंह (डॉन-3)
फिल्म निर्माता फरहान अख्तर की फ्रैंचाइजी डॉन के पहले दो भागों में शाह रुख खान ने अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया। आलम ये रहा है कि साल 2006 में डॉन 2011 में डॉन 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल की। अभी कुछ दिन पहले फरहान अख्तर ने डॉन 3 का प्रोमो वीडियो शेयर किया, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि अब डॉन की इस फ्रैंचाइजी में शाह रुख की जगह रणवीर सिंह ने ले ली है।