IIFA Awards 2019: दीपिका पादुकोण को किस करने के बाद अवार्ड लेने पहुंचे रणवीर सिंह, स्पीच से किया इमोशनल
Ranveer Singh Wins IIFA Best Actor Award 2019 आईफा अवार्ड्स 2019 में अभिनेता रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर चुना गया है। उन्हें फिल्म पदमावत के लिए यह पुरस्कार दिया गया।
By Rizwan MohammadEdited By: Updated: Thu, 19 Sep 2019 04:35 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Ranveer Singh Wins IIFA Best Actor Award 2019: आईफा अवार्ड्स 2019 में अभिनेता रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर चुना गया है। उन्हें फिल्म पदमावत के लिए यह पुरस्कार दिया गया। मंच पर पुरस्कार लेने से पहले रणवीर ने पत्नी दीपिका के गाल पर किस कर खुशी का इजहार किया। मंच पर पहुंच कर उन्होंने इमोशनल स्पीच दी, जिसे सुनकर सभी लोग भावुक हो गए।
विवादों में घिरी रही फिल्म पदमावत में शानदार अभिनय करने के लिए दिग्गज अभिनेता रणवीर सिंह को आईफा अवार्ड्स 2019 में बेस्ट एक्टर के पुरस्कार से नवाजा गया। उनके नाम की घोषणा होने पर वह खुश होकर अपनी सीट से उठे और पत्नी दीपिका पादुकोण के गाल पर किस कर सेलीब्रेट किया। इसके बाद वह बगल में बैठी आलिया भट्ट को गले लगाया। दूसरे लोगों से भी मिले और बधाई स्वीकार की।
रणवीर सिंह ने मंच पर पहुंचकर अवार्ड ग्रहण किया और अपने फैंस का शुक्रिया किया। रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण का शुक्रिया करते हुए कहा कि दीपिका आप मुझे हर दिन इंस्पायर करती हो। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी पहली लाइन में बैठकर मुझे यह अवार्ड लेते हुए देखकर गर्व महसूस कर रही है। मैं इससे ज्यादा और क्या भगवान से मांग सकता हूं। इतना कहते कहते रणवीर के आखों से आंसू टपक गए।📷| Ranveer Singh Kissing His Wife Deepika Padukone as he wins #iifa20 Best actor in a leading role award 💖 #Deepveer pic.twitter.com/2hJVbphITk
— RanveerSingh TBT | #83🏏♥️ (@RanveerSinghtbt) September 18, 2019
“ it’s very difficult to call this person by any other name than I know him. , he is a Chamaeleon and if he is doing a film he is that character so it goes to Kapil Dev Sorry Ranveer Singh for Padmaavat “- Kabir Khan Presenting Ranveer Singh best actor award , #IIFA20! ❤️ pic.twitter.com/IoJ05LfpJQ
— RanveerSingh TBT | #83🏏♥️ (@RanveerSinghtbt) September 19, 2019
बता दें कि फिल्म पदमावत में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था। इसके अलावा फिल्म में शाहिद कपूर ने राजपूत शासक महाराणा राजा रावल रतन सिंह और दीपिका पादुकोण ने उनकी पत्नी पद्मावती का रोल अदा किया था। फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है। तमाम विवादों के बादद 25 जनवरी 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई यह फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई और रिकॉर्ड 585 करोड़ रुपये की कमाई की थी।