Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rashmika Mandanna : सेल्फी ले रहे फैन को रश्मिका मंदाना के बॉडीगार्ड ने दिया धक्का, वीडियो देख भड़के यूजर्स

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 17 May 2023 05:06 PM (IST)

    Rashmika Mandanna Video रश्मिका मंदाना का एक वीडियो सामने आया है जिसमे एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड उनके एक फैन को जोर से धक्का देते नजर आ रहे है। अब लोग सोशल मीडिया पर उनपर और उनके बाउंसर पर गुस्सा जाहिर कर रहे है।

    Hero Image
    Rashmika Mandanna, Rashmika Bodyguard, Photo Credit Instagram

     

    नई दिल्ली, जेएनएन।  Rashmika Mandanna Video: साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के चाहने वाली की संख्या आए दिन बढ़ती ही जा रही है । सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग 38 मिलियन के पार है। इन दिनों एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे रश्मिका के बॉडीगार्ड फैन को जोर से धक्का देते नजर आ रहे है। इस वीडियो के बाद कई लोग सोशल मीडिया पर उनपर और उनके बाउंसर पर गुस्सा जाहिर कर रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने जाहिर किया गुस्सा

    इस वीडियो में देख सकते है रश्मिका बॉडीगार्ड के साथ एक इवेंट में बाहर निकलती नजर आ रही हैं। वीडियो में उनके फैंस भी उनके साथ-साथ नजर आ रहे है। इसी दौरान एक्ट्रेस का एक फैन उनके तरह सेल्फी लेने के लिए बढ़ता है और रश्मिका का बॉडीगार्ड एक शख्स को जोर से धक्का देकर सामने से हटाता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

    एक यूजर ने लिखा है- मुझे सच में ये समझ नहीं आता कि ये सब करके, एक्टर्स के साथ सेल्फी लेकर लाइफ में क्या बदल जाता है। एक ने कहा- जब एक्ट्रेस को प्रॉब्लम नहीं है तो उनके लिए काम करने वाले ये बॉडीगार्ड ऐसे धक्का कैसे मार रहे। दूसरे ने लिखा, ऐसा कैसे कोई कर सकता है, इन लोगों को अपने बॉडीगार्ड को समझाना चाहिए। तो वहीं तीसरे ने लिखा, रश्मिका बॉडीगार्ड को डांट सकती थी, लेकिन उन्होंने भी ऐसा नहीं किया।

    रश्मिका का वर्कफ्रंट

    रश्मिका मंदाना के वर्क फ्रंट की बात करे तो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म मिशन मजनू में नजर आई थी। इस फिल्म में उनकी जोड़ी एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आई थी। इन दिनों एक्ट्रेस तेलुगु फिल्म रेनबो की शूटिंग कर रही हैं। वहीं इस साल के आखिरी में, वह संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में भी दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके अपोजिट रणबीर कपूर हैं।