'अगर आपने एन्जॉय किया तो...' एनिमल को 'मिसोजिनिस्ट' कहे जाने पर Rashmika Mandanna ने दे दिया ऐसा बयान
एनिमल मूवी में Ranbir Kapoor को मिसोजिनिस्ट कहे जाने पर अब Rashmika Mandanna ने चुप्पी तोड़ी है। रश्मिका ने फिल्म में गीतांजलि का किरदार निभाया है। फिल्म के कई सीन्स में रणबीर को महिलाओं का अपमान करते हुए दिखाया गया था। यह देख लोगों ने खूब ट्रोल भी किया था। अब रश्मिका ने ऐसे सीन्स पर अपना रिएक्शन दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही एनिमल (Animal) ने यूं तो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ नोट छापे, लेकिन फिल्म की आलोचना भी जमकर हुई। फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की भूमिका को मिसोजिनिस्ट कहा गया। वहीं, रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को भी अपने किरदार के लिए खूब ट्रोल किया गया।
पुष्पा 2 की तैयारी में रश्मिका मंदाना ने एक हालिया इंटरव्यू में पहली सुपरहिट बॉलीवुड मूवी एनिमल को लेकर हुई आलोचना पर चुप्पी तोड़ी है। महीनों बाद अभिनेत्री ने रणबीर को मिसोजिनिस्ट कहे जाने और खुद के डायलॉग डिलीवर के तरीके के चलते हुई ट्रोलिंग पर करारा जवाब दिया है।
रणबीर कपूर को मिसोजिनिस्ट कहने पर बोलीं रश्मिका
रश्मिका मंदाना ने नेहा धूपिया के चैट शो नो फिल्टर नेहा पॉडकास्ट में रणबीर कपूर के किरदार को डिफेंड किया है। रश्मिका ने कहा, "उसका दिमाग उलझा हुआ है और वह अपने पिता के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। यह मेरे दिमाग में उस वक्त छप गया था, जब मैंने फिल्म की शूटिंग की थी। इसके बारे में कुछ नहीं किया जा सकता है, क्योंकि यह उसकी कहानी है।"रश्मिका ने इस बारे में आगे कहा, "अगर आप चाहते हैं कि फिल्म रॉ, रियल और करेक्ट हो, तो एनिमल ऐसा ही है। यह देखने के बाद आपको लगता है कि यह मिसोजिनिस्ट है या फिर कुछ और। अगर आपने इसे एन्जॉय किया तो बाकी चीजें छोड़ दीजिए।"
यह भी पढ़ें- Rashmika Mandanna ने खुलेआम विजय देवरकोंडा को बुलाया 'डार्लिंग', एक्टर ने भी दे डाला 'क्यूट' रिएक्शन