नसीरुद्दीन संग शादी के खिलाफ थे माता-पिता, Ratna Pathak के धर्म न बदलने पर ऐसा था ससुराल का रिएक्शन
Naseeruddin Shah और Ratna Pathak ने साल 1982 में शादी की थी। रत्ना से नसीर की दूसरी शादी थी। जब रत्ना ने अपने और नसीर के रिश्ते के बारे में माता-पिता को बताया था तो वह बहुत नाराज हुए थे। माता और पिता नहीं चाहते थे कि रत्ना और नसीर शादी करें लेकिन ससुराल में रत्ना का जैसा स्वागत हुआ उसका उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत के ऐसे कई कपल्स हैं जिन्होंने धर्म की दीवार को तोड़ एक-दूसरे का साथ निभाया। एक ऐसे ही पावर कपल नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) भी हैं। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई के दौरान रत्ना को शादीशुदा नसीर से प्यार हो गया था। उस वक्त नसीर की पहली पत्नी मनारा सिकरी थीं।
मनारा से अलग होने के बाद नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक ने शादी की। दोनों ने शादी से पहले करीब 7 साल तक डेट किया था। एक हालिया इंटरव्यू में रत्ना ने बताया कि उनका परिवार इस रिश्ते से बिल्कुल भी खुश नहीं था।
नसीर से शादी के खिलाफ थे रत्ना के पिता
हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में रत्ना ने कहा, "मेरे पिता इस रिश्ते से बिल्कुल खुश नहीं थे, लेकिन दुर्भाग्य से हमारी शादी से पहले ही वह गुजर गये। मां और नसीर के बीच भी रिश्ता काफी खराब था, लेकिन उनमें भी समझौता हो गया और आखिरकार वे दोस्त बन गये।"रत्ना के धर्म बदलने पर ससुराल ने नहीं डाला दबाव
शादी के बाद कई अभिनेत्रियां अपना धर्म बदल लेती हैं, लेकिन नसीर के परिवार ने कभी भी रत्ना पर धर्म बदलने का दबाव नहीं डाला। उन्होंने कहा, "हैरानगी की बात थी कि नसीर के परिवार ने बिल्कुल भी हंगामा नहीं किया। एक बार भी किसी ने कन्वर्ट का सी भी मेंशन नहीं किया। किसी ने मेरे बारे में कुछ नहीं कहा। मैं जैसी थी, उन्होंने मुझे वैसे ही स्वीकार किया।"
यह भी पढ़ें- Bollywood: खुद को कमरे में बंद रखकर नहीं देख पाऊंगी दुनिया, एक्ट्रेस रत्ना पाठक बोलीं- मुझे World को और पास से देखना है