Raveena Tandon Birthday: जब पिज्जा खाते हुए बदली रवीना टंडन की किस्मत, बन गईं सलमान खान की हीरोइन
Raveena Tandon Birthday Special रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपनी पहली डेब्यू फिल्म का किस्सा टीवी के फेमस शो द कपिल शर्मा के शो पर किया था। उन्होंने बताया था कि कैसे उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हुई थी और कैसे उनकी झोली में बिन मांगे फिल्म पत्थर के फूल आ गिरी थी।
सलमान खान के साथ किया था डेब्यू
रवीना टंडन हिंदी सिनेमा में डेब्यू सलमान खान के साथ किया था। साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'पत्थर के फूल' रवीना टंडन का डेब्यू था। इस फिल्म के बाद रवीना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस मूवी के पीछे की कहानी काफी मजेदार है, जिसे खुद एक्ट्रेस ने कपिल के शो में साझा किया था।रवीना ने बताया था कि कैसे उनकी झोली में बिन मांगे फिल्म 'पत्थर के फूल' आ गिरी थी।कैसे मिली थी रवीना का पहली फिल्म?
आगे एक्ट्रेस ने कहा था कि इसी बीच सलीम खान जी ने मेरे पिताजी को फोन किया था और इस तरह मुझे एक और मौका मिल गया। बता दें, पत्थर के पूल की स्टोरी सलीम खान ने लिखी थी। इसका निर्माण जीपी सिप्पी ने किया। फिल्म में किरण कुमार, रीमा लागू और विनोद मेहरा अहम किरदारों में थे। इसका संगीत राम लक्ष्मण ने दिया था, जो काफी सफल रहा था। 1988 में बीवी हो तो ऐसी से डेब्यू करने के बाद सलमान खान की यह पांचवीं रिलीज फिल्म थी।मैं उन दिनों कॉलेज में पढ़ती थी। एक दिन मैं और मेरे दोस्त पिज्जा खाने गए थे। जिस दुकान पर हम बैठे थे। वहीं पर विवेक वासवानी और अनंत बलानी (निर्देशक) भी बैठे थे, जो उस दौरान सलमान खान की दूसरी फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश में थे।
ऐसे में अनंत ने मेरी तरफ इशारा किया और विवेक से मुझसे बात करने को कहा। विवेक ने मुझे नहीं पहचाना, लेकिन मैं उन्हें पहचान गई थी, क्योंकि वो मेरे भाई के दोस्त थे। उसके बाद उन्होंने मुझसे बात की और मैंने बताया कि मैं रवि जी की बेटी हूं। बस फिर यूं ही मुझे पहली फिल्म मिली थी।