Raveena Tandon की इस आदत से परेशान हैं बेटी Rasha Thadani, घर में अनबन के बाद भी सुधरने को तैयार नहीं एक्ट्रेस
रवीना टंडन (Raveena Tandon) और राशा थडानी (Rasha Thadani) घर में बिल्कुल आम मां बेटी की तरह रहती हैं। एक्ट्रेस की कई बातों से राशा को परेशानी होती है और वो मां को टोकती भी हैं। रवीना टंडन अक्सर पब्लिक प्लेटफॉर्म पर बेटी के साथ फोटो शेयर करती हैं। वहीं अब उन्होंने राशा संग अपने रिश्ते को लेकर बात की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रवीना टंडन के बाद उनकी बेटी राशा थडानी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। सोशल मीडिया पर वो पहले ही काफी फैन फॉलोइंग बना चुकी हैं। राशा थडानी के डेब्यू को लेकर रवीना टंडन भी बेहद एक्साइटडेट हैं। एक्ट्रेस अक्सर पब्लिक प्लेटफॉर्म पर बेटी के साथ फोटो शेयर करती हैं। वहीं, अब उन्होंने राशा संग अपने रिश्ते को लेकर बात की है।
रवीना टंडन और राशा थडानी घर में बिल्कुल आम मां बेटी की तरह रहती हैं। एक्ट्रेस की कई बातों से राशा को परेशानी होती है और वो मां को टोकती भी हैं।
यह भी पढ़ें- रातों-रात अपनी ही सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल से कटा इन सितारों का पत्ता, शाह रुख खान से इस एक्टर ने छीनी मूवी
बेटी को नहीं पसंद रवीना की ये आदत
रवीना टंडन की ऐसी ही एक आदत है इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने की। मां की ये बात राशा थडानी को कुछ खास पसंद नहीं है। हालांकि, रोक-टोक के बाद भी रवीना करती तो अपने मन की है। एक्ट्रेस ने एक हालिया इंटरव्यू में अपने ऐसे ही एक रील के बारे में बताया, जिसे पोस्ट करते ही राशा ने उन्हें तुरंत डिलीट करने के लिए कहा।
रील्स के चलन से रवीना को प्यार
रवीना टंडन ने बताया कि उनका जस्ट लुकिंग लाइक अ वाव (Just Looking Like A Wow) वाला वीडियो राशा को बिल्कुल पसंद नहीं आया था और उन्होंने इसे अजीब कहा। न्यूज18 के साथ बातचीत में रवीन टंडन ने कहा, "जब इंस्टाग्राम की बात आती है तो मैं बहुत बेकार हूं और मुझे इसके बारे में कुछ भी नहीं पता है। मैं यहां सचमुच गंभीर और भयानक गलतियां करता हूं। जब मेरी टीम मुझसे रील पोस्ट करने के लिए कहती है, तो मैं कोई मजेदार रील चुनती हूं। मैं एक एक्ट्रेस हूं कोई इंफ्लुएंसर नहीं, लेकिन जिस तरह से इंफ्लुएंसर्स असल में कंटेंट बनाते हैं, वो मुझे पसंद है।"
यह भी पढ़ें- TBMAUJ Worldwide Collection: थमने को तैयार नहीं शाहिद-कृति की 'तेरी बातों...', 100 करोड़ के ऊपर पहुंचा बिजनेस