'शूल और दमन के बाद लोगों ने मुझे अभिनेत्री के रूप में गंभीरता से लिया', Raveena Tandon ने क्यों कहीं थी ये बात
Raveena Tandon रवीना टंडन अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं। रवीना 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री में से एक रही हैं। रवीना टंडन ने 1991 में फिल्म पत्थर के फूल से बॉलीवुड में डेब्यू किया। एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी फिल्म शूल और दमन के बाद लोगों ने उन्हें अभिनेत्री के रूप में गंभीरता से लिया।
By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Wed, 25 Oct 2023 10:48 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Raveena Tandon: हिंदी सिनेमा की मस्त-मस्त गर्ल यानी रवीना टंडन 26 अक्टूबर को अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं। रवीना 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री में से एक रही हैं। रवीना टंडन ने 1991 में फिल्म पत्थर के फूल से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का न्यू फेस ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया था। उन्होंने अपने 31 साल के फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। पर्दे पर रवीना कई किरदार निभाए हैं, लेकिन वक्त आया जब लोगों उन्हें अभिनेत्री के रूप में गंभीरता से लिया।
'जब लोगों ने नहीं लिया था मुझे गंभीरता से'
रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी फिल्म शूल और दमन के बाद लोगों ने उन्हें अभिनेत्री के रूप में गंभीरता से लिया। रवीना के मुताबिक, फिल्म दमन अपने समय से बहुत की फिल्म आगे थी। इस फिल्म में वैवाहिक दुष्कर्म और घरेलू हिंसा के बारे में दिखाया गया है।यह भी पढ़ें- Raveena Tandon Birthday: जब पिज्जा खाते हुए बदली रवीना टंडन की किस्मत, बन गईं सलमान खान की हीरोइनउन दिनों 'मेरा पति मेरा देवता है' फिल्म की थी ऐसे में लोगों के बीच ऐसी भावना थी। औरतों को विश्वास था कि उनका पति कुछ भी गलत नहीं कर सकता, चाहे वह कितना भी बुरा क्यों न हो। ऐसे में दमन जैसी आना काफी अलग था। इस फिल्म के कारण लोगों के बीच मेरी अभिनेत्री इमेज में बड़ा बदलाव आया।