Move to Jagran APP

एक्टिंग डेब्यू से पहले तैयार है Rasha Thadani का प्लान बी, रवीना टंडन ने बताया क्या करेंगी उनकी बेटी

Raveena Tandon Daughter Rasha Thadani बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपनी अदाकारी से लंबे समय तक इंडस्ट्री पर राज किया है। अब एक्ट्रेस की बेटी राशा थडानी भी जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने राशा के डेब्यू को लेकर बात की है। उन्होंने बताया है कि अगर वह एक्टिंग में सफल नहीं होगी तो क्या करेंगी।

By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Thu, 28 Sep 2023 11:58 PM (IST)
Hero Image
रवीना टंडन बेटी राशा थडानी के साथ (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपनी अदाकारी से लाखों फैंस को अपना दीवाना बनाया है। आज भी वह कभी सोशल मीडिया पर, तो कभी कैमरा के सामने किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बनी रहती हैं। रवीना टंडन के बाद अब उनकी खूबसूरत बेटी राशा थडानी इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अब अपनी बेटी के प्लान B को लेकर भी बात की है।

रवीना टंडन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि अगर राशा फिल्मों में सफल नहीं हुईं, तो कैसे उन्होंने अपनी बेटी के लिए प्लान B तैयार रखा है। जल्द ही राशा अपनी मां रवीना के नक्शे कदम पर चलते हुए बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग के दौरान Raveena Tandon को लगे थे टिटनेस के इंजेक्शन, जानें क्यों

पति अनिल ने की रवीना टंडन की मदद

लेहरन रेट्रो के साथ एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी फाइनेंशली इंडिपेंडेंट को महत्व देते हुए उदाहरण दिया। उन्होंने बताया कि '16 साल की उम्र के बाद मैंने कभी अपने पिता से पैसे नहीं लिये'। इसके आगे बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा 'अनिल के साथ भी मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैंने उनसे कभी पैसे नहीं मांगे।

हालांकि, ईमानदारी से कहूं तो जहां तक निवेश की बात है यह हमेशा पापा ही थे, जो सब देखते थे, क्योंकि मैं काम करती रहती थी और इससे खुद को परेशान नहीं करना चाहती थी। बाद में, अनिल ने हमेशा मेरे फाइनेंशली चीजों को संभालने में मेरी मदद की है'।

ये है राशा का प्लान बी

ऐसे में एक्ट्रेस अपने सभी बच्चों के लिए भी इन्हीं सिद्धांत को लागू करती हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा 'बेशक, राशा अपनी एजुकेशन को जारी रख सकती हैं। इसके साथ ही वह अभिनय में अपना करियर बनाना चाहती हैं। एक्टिंग उसका जुनून है, उसका प्यार है, उसका समर्पण है। कल, भगवान न करें अगर एक्टिंग में वह सफल नहीं होती, तो वह अपने पैरों पर खड़े होकर शायद कहीं नौकरी पा लेगी।

बता दें, राशा जल्द ही अभिषेक कपूर की अगली फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखेंगी। फिल्म में अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन भी नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan के घर गणपति सेलिब्रेशन में बनठन कर पहुंची सारा अली खान, रवीना टंडन की बेटी राशा भी हुईं शामिल