Move to Jagran APP

Raveena Tandon के बुजुर्ग महिला संग मारपीट के आरोप पर आया मुंबई पुलिस का बयान, कहा- 'वह नशे में धुत...'

रवीना टंडन (Raveena Tandon) पर एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। रविवार को वायरल वीडियो में देखा गया कि बुजुर्ग महिला पर मारपीट के आरोप के बाद कुछ लोगों ने रवीना को घेर लिया था। कहा जा रहा था कि उन्होंने और उनके ड्राइवर ने नशे की हालत में मारपीट की। अब मुंबई पुलिस का इस पर बयान आ गया है।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 02 Jun 2024 08:19 PM (IST)
Hero Image
रवीना टंडन के अटैक वाले विवाद पर आया मुंबई पुलिस का बयान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रविवार को रवीना टंडन (Raveena Tandon) का नाम एक विवाद के चलते सुर्खियों में आ गया। एक्ट्रेस पर आरोप लगा कि उन्होंने और उनके ड्राइवर ने एक बुजुर्ग महिला और उसके परिवार के साथ मारपीट की है, जिसके बाद कुछ गुस्साए लोगों ने उन्हें घेर लिया था।

कहा जा रहा है कि ये घटना बांद्रा स्थित रिजवी लॉ कॉलेज के पास हुई। पीड़ित मोहम्मद ने आरोप लगाया कि रवीना टंडन ने नशे की हालत में उनकी मां के साथ मारपीट की है। उन्होंने अपनी गाड़ी भी उन पर चढ़ा दी। विरोध करने पर मारपीट की गई। बाद में पीड़िता के परिवार ने उनके खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई थी। अब मुंबई पुलिस का इस पर बयान सामने आ गया है।

मामले पर आया मुंबई पुलिस का बयान

मुंबई पुलिस ने कन्फर्म कर दिया है कि रवीना टंडन और उनके ड्राइवर के खिलाफ कुछ लोगों ने मारपीट का केस दर्ज कराया था। सीसीटीवी देखने के बाद क्या सच सामने आया है, अब मुंबई पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है। मिड-डे के साथ बातचीत में मुंबई पुलिस ने बताया है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और न ही रवीना टंडन नशे में थीं। 

यह भी पढ़ें- Salman Khan और आमिर खान की 1 फिल्म के बराबर थी, रवीना टंडन की 15 मूवीज की फीस, एक्ट्रेस ने सालों बाद किया खुलासा

Raveena Tandon

क्या था मामला?

मुंबई पुलिस ने कहा, "हमने सोसायटी के पूरे सीसीटीवी फुटेज चेक किये हैं और पता चला है कि एक्ट्रेस (रवीना टंडन) का ड्राइवर सड़क से सोसायटी में कार को पीछे कर रहा था, जब यह परिवार उसी लेन को पार कर रहा था। परिवार ने कार रोक दी और ड्राइवर से कहा कि उसे पीछे करने से पहले यह चेक करना चाहिए कि कार के पीछे कोई और तो नहीं है। इस पर उनके बीच बहस शुरू हो गई।"

Raveena Tandon Photos

गाली-गलौज तक पहुंच गई थी बात

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि बहस गाली-गलौज तक पहुंच गई और तभी रवीना मामले की जांच करने वहां पहुंचीं। जब उन्होंने ड्राइवर को भीड़ से बचाने की कोशिश की तो भीड़ ने उन्हें गाली देना शुरू कर दिया। घटना के तुरंत बाद रवीना और उनका परिवार खार पुलिस स्टेशन गया और लिखित शिकायत दी। हालांकि, बाद में अभिनेत्री ने FIR नहीं की। अधिकारी ने बताया कि रवीना नशे में धुत नहीं थीं और ना ही उनकी गाड़ी से किसी को टक्कर लगी है। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। 

यह भी पढ़ें- Raveena Tandon ने राशा के साथ किए भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन, महादेव की भक्ति में लीन नजर आईं मां-बेटी