Move to Jagran APP

छत्रपति की बाल लीलाओं का फिल्मी पर्दे पर होगा गुणगान, यह पॉपुलर अभिनेता निभाएगा छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल

मेकर्स ने‌ छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के‌ 350वें वर्ष में उनके जीवन पर फिल्म बनाने का एलान करते हुए फर्स्ट लुक जारी किया। यह फिल्म शिवाजी के बचपन और किशोरावस्था को दिखाएगी। यानी कि 12 से 16 की उम्र में उनका जीवन कैसा रहा होगा यह दिखाया जाएगा।

By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Wed, 07 Jun 2023 12:15 AM (IST)
Hero Image
File Photo from Bal Shivaji Film Motion Poster
नई दिल्ली, जेएनएन: छत्रपति शिवाजी महाराज का साल 1674 में मराठा राजा के रूप में राज्याभिषेक किया गया था। उनके 350वें वार्षिक उत्सव पर निर्माता संदीप सिंह ने उनके जीवन पर आधारित फिल्म का एलान किया है। इस संबंध में मूवी से बाल शिवाजी का पहला लुक जारी कर दिया गया है।

'बाल शिवाजी' में शिवाजी महाराज के बचपन और किशोर अवस्था यानी 12 से 16 साल के बीच के जीवन को दर्शाया जाएगा, और मराठा शासक के सबसे रोमांचकारी पहलुओं को प्रभावी ढंग से उजागर किया जाएगा। पर्दे पर छत्रपति शिवाजी महाराज के बचप‌न की भूमिका आकाश ठोसर‌ पर्दे पर साकार करेंगे।

9 वर्षों तक किया स्टोरी पर काम

इस फिल्म पर निर्देशक रवि जाधव कहा, "फिल्म में दिखाया जाएगा कि‌ किस तरह से छत्रपति शिवाजी महाराज‌ के माता-पिता- जीजा माता और शहाजी राजे भोसले ने बाल शिवाजी को बचपन से ही उसे अद्वितीय योद्धा बनाने में किस तरह से अपना‌ बहुमूल्य योगदान‌ दिया था। युवा अवस्था में ही उसके कौशल को विकसित करने से लेकर फिर उसे एक योद्धा बनने तक के सफर को फ़िल्म में दर्शाया जाएगा। मैंने 9‌ सालों तक फिल्म‌ की पटकथा पर‌ काम किया और अब मैं अपने विजन को पर्दे पर उतारने के लिए बेताब हूं।''

उत्साह और जज्बे से हुआ प्रभावित

उन्होंने आगे कहा, ''यह पहला मौका है, जब मैं एक गौरवशाली इतिहास के एक हिस्से को बतौर निर्देशक दिखाने जा रहा हूं। संदीप सिंह ने अदम्य साहस से परिपूर्ण इस कहानी को पर्दे पर पेश करने कर मेरी कोशिशों को बखूबी समझा है।

उन्होंने कहा आकाश ठोसर फिल्म में लीड भूमिका निभाएं, इसे लेकर सभी लोग एकमत थे। उनके व्यक्तित्व में एक शाही महाराजा और एक युवा योद्धा की झलक देखने को मिलती है। इस किरदार को निभाने को लेकर उनके उत्साह और जज्बे से काफी प्रभावित हूं।"

कब शुरू हो रही शूटिंग?

बता दें कि बाल शिवाजी के निर्माताओं में संदीप सिंह, सैम खान, रवि जाधव, विशाल गुरनानी, जूही पारेख मेहता और अभिषेक व्यास का शुमार हैं। 'बाल शिवाजी' की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। इसे महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में फ़िल्माया जाएगा।