कोर्ट से Ravi Kishan को मिली बड़ी राहत, खुद को अभिनेता की बेटी बताने वाली महिला की याचिका खारिज
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और राजनेता रवि किशन को भला कौन नहीं जानता है। लोकसभा चुनाव के अलावा एक विवाद को लेकर रवि का नाम चर्चा में हैं। एक 25 वर्षीय महिला ने हाल ही में एक्टर को अपना पिता बताने का दावा किया है। इस मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई हुई और रवि किशन को इसमें बड़ी राहत मिली है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और राजनेता रवि किशन को बड़ी राहत मिली है। मुंबई की डडोशी सेशन कोर्ट ने रवि किशन (Ravi Kishan) की बेटी होने का दावा करने वाली 25 वर्षीय महिला की डीएनए टेस्ट की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है।
याचिका दायर करने वाले महिला शिनोवा ने दावा किया था कि वह रवि किशन की बेटी है। उसने कोर्ट से रवि किशन के डीएनए परीक्षण और खुद को उनकी बेटी घोषित करने का अनुरोध किया था। हालांकि, कोर्ट ने महिला की याचिका को खारिज कर दिया है।
कोर्ट ने रवि किशन को दी राहत
इसके बाद कोर्ट ने उत्तरदाताओं को समन जारी किया और महिला के मुख्य मुकदमे पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी। मामले की अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी। शिनोवा ने मुकदमा दायर कर यह घोषित करने का आग्रह किया था कि वह अपर्णा सोनी के साथ रिश्ते से पैदा हुई रवि किशन की जैविक बेटी है।
महिला ने अपने मुकदमे में कहा कि एक पत्रकार के रूप में अपर्णा सोनी की मुलाकात रवि किशन सहित फिल्म बिरादरी से जुड़े कई लोगों से हुई।
याचिका के अनुसार, इस दौरान अपर्णा और रवि किशन एक रिश्ते में आये और 1991 में शादी कर ली, हालांकि कुछ व्यक्तिगत समस्याओं के कारण वे लंबे समय तक एक साथ नहीं रह सके। शिनोवा ने याचिका में कहा कि उसका जन्म 19 अक्टूबर 1998 को हुआ था, तब तक यह पता चल गया था कि रवि किशन पहले से ही शादीशुदा है।