भोजपुरी में पीएम मोदी की बायोपिक बनाना चाहते है रवि किशन, कहा- ‘सुधारी जा रही हैं नेहरु की गलतियां’
रवि किशन ने कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु द्वारा किए गए गलतियों को अब सुधारा जा रहा हैंl
By Rupesh KumarEdited By: Updated: Tue, 10 Sep 2019 01:07 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएनl अभिनेता से नेता बने रवि किशन ने सोमवार को कहा कि वह भोजपुरी में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बायोपिक बनाना चाहते हैंl इसी भाषा ने उन्हें बॉलीवुड में सालों के संघर्ष के बाद स्टारडम दिलाया है।
इस साल की शुरुआत में भाजपा के लिए प्रतिष्ठित गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले रवि किशन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खुले में शौच के उन्मूलन के आह्वान के बाद उन्होंने पार्टी में शामिल होने का निर्णय लियाl
इस बारे में बताते हुए रवि किशन ने कहा, ‘मैं एक ऐसे गांव से आता हूं, जहां घरों में शौचालय नहीं थे। मैंने अपनी मां और अन्य महिलाओं को इस समस्या से पीड़ित होते और अपमानित होते देखा है। जब मोदी जी ने खुले में शौच को समाप्त करने के लिए अभियान चलाया तो मुझे लगा कि यही वह आदमी मेरे दिल के करीब है।’
View this post on Instagram
रवि किशन ने बिहार भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह बातें कही। देश के लोगों में राष्ट्रवादी गौरव पैदा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत माता की जय का नारा बुलंद कर रहे हैं।’इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु द्वारा किए गए गलतियों को अब सुधारा जा रहा हैंl रवि किशन ने कहा, ‘जवाहर लाल नेहरु द्वारा किए गए गलतियों को अनुच्छेद 370 को हटाकर ठीक किया जा रहा है।’
इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भोजपुरी में एक फिल्म बनाना चाहते हैंl रवि किशन कहते है, ‘मैं गंभीर फिल्में बनाना चाहता हूं। मैं भोजपुरी में मोदी पर एक बायोपिक बनाना चाहता हूं। एक अभिनेता के रूप में, मुझे पता है कि हमारे नेता का कच्चा और असली चित्रण कैसे किया जा सकता है। मैं स्वामी विवेकानंद और क्रांतिकारी स्वतंत्रता पर भोजपुरी फिल्में बनाना चाहता हूं। बिहार और उत्तर प्रदेश के लड़ाके।’यह भी पढ़ें: Happy Birthday Akshay Kumar: Karan Johar ने सोशल मीडिया पर की इस 'गुड न्यूज़' की घोषणा साथ ही रवि किशन ने पाकिस्तान और चीन को भी आड़े हाथों लियाl ‘आज हम चीन को घुटनों पर ले आए हैंl जबकि पाकिस्तान को भीख मांगने के लिए छोड़ दिया गया है। मुझे यकीन है कि मोदी जी और अमित शाह के नेतृत्व में हम पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस पा लेंगेl जो हमारा है लेकिन पड़ोसी देश द्वारा कब्जा कर लिया गया हैl’फोटो क्रेडिट - ravikishann instagram