'स्पाइडर-मैन' में था Ravi Kishan का अहम किरदार, हॉलीवुड में भी चला था भोजपुरी का सिक्का
फेमस एक्टर और राजनेता रवि किशन को भला कौन नहीं जानता। भोजपुरी सिनेमा जगत से लेकर बॉलीवुड तक उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। 17 जुलाई को रवि का जन्मदिन (Ravi Kishan Birthday) मनाया जाएगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर-मैन 3 (Spider-Man 3) के लिए काम कर चुके हैं। आइए इस मामले को विस्तार से जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेताओं में रवि किशन टॉप पर कायम रहते हैं। सिर्फ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि बतौर एक्टर उन्होंने बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में अपने दमदार अभिनय की अनोखी छाप छोड़ी है।
क्या आपको इस बात की जानकारी है कि रवि हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर-मैन 3 (Spider-Man 3) का भी अहम हिस्सा रह चुके हैं। आइए रवि किशन (Ravi Kishan Birthday) के बर्थडे स्पेशल के तौर पर इस मामले को थोड़ा और डिटेल्स में समझते हैं।
भोजपुरी स्पाइडर-मैन बने थे रवि किशन
साल 2007 में हॉलीवुड सुपरस्टार टॉबी मैग्वायर स्टारर फिल्म स्पाइडर-मैन 3 को रिलीज किया गया था। हमेशा की तरह इंडियन दर्शकों के बीच स्पाइडर मैन काफी पॉपुलर हुई और इस फिल्म ने सफलता का स्वाद चखा। लेकिन अभिनेता रवि किशन को लेकर भी हॉलीवुड की इस मूवी का नाम काफी चर्चा में रहा।ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3 में आते ही रवि किशन ने लगाई शिवानी कुमारी को फटकार, होस्ट के सामने फूट-फूट कर रोईं कंटेस्टेंट
दरअसल, अंग्रेजी और हिंदी के अलावा मैग्वायर की स्पाइडर मैन 3 को भोजपुरी भाषा में डब किया गया था। ये पहला मौका था, जब किसी हॉलीवुड फिल्म को भोजपुरी भाषा में भी पेश किया गया। इस भाषा में अभिनेता रवि किशन ने स्पाडरमैन के किरदार पीटर पारकर के लिए अपनी बुलंद आवाज दी थी।
इस तरह से रवि ने पर्दे के पीछे रहकर स्पाइडर-मैन 3 में अहम भूमिका निभााई। भोजपुरी में रवि की दमदार आवाज ने इस हॉलीवुड फिल्म में जान फूंक दी थी। सिर्फ स्पाइडर मैन 3 ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड के सुपस्टार टॉम हॉलैंड की स्पाइडर मैन-नो वे होम को भी भोजपुरी लैंग्वेज में डब किया गया था।